शौक बड़ी चीज़ है, ब्रांडेड जूतों-कपड़ों के लिए इस सेलेब ने खरीदा 3 BHK अपार्टमेंट
लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी करते हैं. इसलिए कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है. ऐसे ही एक एक्टर हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने ब्रांडेड कपड़ों और जूतों को रखने के लिए 3 BHK अपार्टमेंट लिया है.

कृष्णा अभिषेक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. एक्टिंग से लेकर कॉमेडी तक, वह हर काम को बखूबी से करते हैं. कृष्णा की सक्सेस उनकी नेटवर्थ और लाइफस्टाइल में भी झलकती है. हाल ही में कृष्णा ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुन सभी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने ब्रांडेड कपड़े और महंगे जूते रखने के लिए एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है. चौंके नहीं, यह बात एकदम सच है.
हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट में कृष्णा ने शिरकत की. जहां उन्होंने बचपन में अपनी खराब फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बताया. साथ ही, ब्रांडेड जूते और कपड़ों के लिए अपने प्यार के बारे में बताया. कृष्णा ने कहा कि वह बचपन में अपने चाचा गोविंदा के ब्रांडेड कपड़े पहनते थे, लेकिन आज वह रोजाना ब्रांडेड जूते पहनते हैं.
कपड़ों-जूतों के लिए खरीदा अपार्टमेंट
इस पॉडकास्ट के दौरान कृष्णा ने बताया कि 'मैंने हाल ही में एक घर खरीदा है और इसे बुटीक में बदल दिया है. यह सुनकर परमीत सिंह हैरान रह गए. अर्चना ने फिर बताया कि कृष्णा ने अपने ब्रांडेड कपड़े और जूते रखने के लिए 3BHK अपार्टमेंट खरीदा है. इसके आगे कृष्णा ने कहा कि मैं हर छह महीने में बहुत कुछ बदलता रहता हूं.
DnG ब्रांड की कहानी
इसी वीडियो में कृष्णा ने बताया कि जब वे बड़े हो रहे थे, तो वे अपने चाचा गोविंदा के कपड़े पहना करते थे. इतना ही नहीं कृष्णा ने बताया कि उन्हें शुरुआत में लगता था कि फैशन ब्रांड DnG डेविड और गोविंदा ने अपने नाम के पहले अक्षर को मिलाकर बनाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मामा और डेविड बेहद फेमस हैं. इसलिए उन्होंने ही अपना ब्रांड लॉन्च किया होगा.
कृष्णा अभिषेक का वर्क फ्रंट
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक को आखिरी बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में साथ देखा गया था. उनके साथ इस हिट रियलिटी शो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कुछ अन्य आर्टिस्ट भी कैमियो रोल में नज़र आए थे.