बारात लेकर इंडिया आना है या... क्या पाकिस्तान में शादी करने जा रही राखी सावंत? जानें कौन डोडी खान
अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर चर्चा बटोरी है. हाल ही में में उन्होंने अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की. राखी ने कहा कि वह पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं और रिसेप्शन इंडिया में करना चाहती हूं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.

अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर चर्चा बटोरी है. हाल ही में में उन्होंने अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की. राखी ने कहा कि वह पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं और रिसेप्शन इंडिया में करना चाहती हूं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है, और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान का डोडी खान कौन है?
वैसे तो राखी सावंत दो बार शादी कर चुकी है लेकिन उनकी दोनों शादी टूट गई है. अब राखी तीसरी बार शादी करना है है और यह शादी वह भारत ने नहीं बल्कि पाकिस्तान में करना चाहती है. राखी ने अपनी हालिया ट्रिप के दौरान मिली अच्छे शादी के प्रपोजल्स के बारे में भी बात की.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान में शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे पाकिस्तान से कई प्रपोजल मिल रहे हैं. जब मैं पाकिस्तान गई, तो वहां के लोगों ने देखा कि मेरी पिछली दो शादियों में मुझे कितना परेशान किया गया. मैं निश्चित रूप से पाकिस्तान में शादी करने के बारे में सोच रही हूं. राखी ने यह भी कहा कि कई पाकिस्तानी और भारतीय कपल शादी के बाद यूएस और दुबई में बस गए हैं और अपनी जिंदगी अच्छे से जी रहे हैं. उनके अनुसार, इस तरह की शादी से दोनों देशों के बीच शांति और समझ को बढ़ावा मिल सकता है.
जानें राखी सांवत के दुल्हे के बारे में
राखी सावंत के बयान से जुड़ा एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया है. डोडी खान, जो कि पाकिस्तान के एक पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं, इस चर्चा के केंद्र में हैं. डोडी खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया. वीडियो में डोडी ने मजाकिया अंदाज में राखी सावंत से पूछा, "राखी जी, ये बताइए कि बारात इंडिया लेकर आना है या दुबई?'
भारत- पाक रिश्तों पर क्या बोलीं राखी सांवत?
डोडी खान के इस बयान के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि क्या वाकई दोनों के बीच कोई संबंध है या यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है. दूसरी तरफ, राखी सावंत ने इस मुद्दे पर कहा कि उन्होंने दुबई और अमेरिका में बसे भारतीयों और पाकिस्तानियों के सफल वैवाहिक जीवन के उदाहरण दिए. राखी का मानना है कि इस तरह के मिलन से दोनों देशों के बीच शांति और समझ का माहौल बनाया जा सकता है.