बच्चों को शर्मिंदा करने के लिए ट्विंकल खन्ना करती हैं ये काम, मजेदार वीडियो किया शेयर
ट्विंकल खन्ना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राइटर भी हैं. उनके दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी पेरेंटिग स्टाइल को लेकर बातें शेयर करती हैं. यही नहीं, वह अपने बच्चों से जुड़े किस्से भी सुनाती हैं. हाल ही में एक वीडियो के जरिए ट्विंकल ने बताया कि उनकी किस आदत से बच्चे शर्मिंदा हो जाते हैं.

भले ट्विंकल खन्ना कई सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस को अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुडे़ किस्से शेयर करती हैं.
हाल ही में ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने बच्चों और पति के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो के जरिए ट्विंकल ने बताया है कि उनकी किस आदत से बच्चे शर्मिंदा होते हैं.
ट्विंकल ऐसे करती हैं बच्चों को परेशान
ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में बात करती हैं. इस वीडियो में ट्विंकल अक्षय के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, साथ में उनके दोनों बच्चे भी चल रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा- "जब आप डांस कर सकते हैं तो चलना क्यों है? ज्यादा फायदा. अपने बच्चों को शर्मिंदा करने का मौका, लेकिन सच तो यह है कि एक बार जब वे टीनएज में पहुंच जाते हैं, तो उन्हें शर्मिंदा करने के लिए सिर्फ़ आपकी मौजूदगी ही काफी होती है. अपने बच्चों को शर्मिंदा करने के लिए आप क्या करते हैं? #mrsfunnybones #parenthood”
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
इस पोस्ट को कमेंट सेक्शन में काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर एक फैन कमेंट कर लिखा, "मुझे नहीं पता कि बच्चे हर छोटी-छोटी बात पर शर्मिंदा क्यों होते हैं, लेकिन मैं उन्हें बताती हूं कि जब वे हमारी उम्र के होंगे तो उन्हें भी फर्क नहीं पड़ेगा." एक दूसरे यूजर ने पोस्ट किया, "कितना प्यारा है, अपने अंदर के बच्चे को हमेशा ज़िंदा रखो, नाचते रहो ." एक तीसरे व्यूअर ने बताया, "रिश्तेदारों के बीच मेरे पति के पजामे देखकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है."
अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी
यह बात साल 1999 की है, जब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में एक-साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. डेटिंग के करीब दो साल बाद दोनों 2001 में शादी के बंधन में बंध गए थे. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. बता दें कि ट्विंकल खन्ना राइटर भी हैं.