यौन उत्पीड़न पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस Shilpa Shinde, निर्माता को धक्का मारकर भाग निकली थीं एक्ट्रेस
हाल ही एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने बताया कि वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी. उन्होंने एक्टर और निर्माता का नाम लिए बिना बताया कि उनके बच्चे उम्र से मुझसे थोड़े ही छोटे होंगे.

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) हाल ही में यौन उत्पीड़न को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है. न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए शिल्पा ने उस घटना का जिक्र किया जब एक एक्टर और डायरेक्टर ने उनके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की.शिल्पा ने बात कहा कि तब वह नई थीं और उनका मानना है था कि ऑडिशन ऐसे ही होते हैं.
उन्होंने 1998-1999 के दौरान अपनी स्ट्रगलिंग के दौर के बारें में बताया.शिल्पा ने कहा, 'मैं उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन उन्होंने मुझसे कहा आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो. मैंने वो कपड़े नहीं पहने.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सीन में, उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरे बॉस है और मुझे उन्हें अट्रैक्ट करना है. मैं तब बहुत मासूम थी, इसलिए मैंने यह सीन किया.'
उन्होंने आगे कहा, 'उस शख्स ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और मैं बहुत डर गई. मैंने उसे धक्का दिया और बाहर भाग गई. वहां मौजूद गार्ड्स को एहसास हुआ कि यहां कुछ हुआ था और उन्होंने मुझे तुरंत जाने के लिए कहा.उन्होंने सोचा कि मैं एक तमाशा बनाऊंगी और मदद मांगूंगी.' शिल्पा ने बताया कि फिल्म निर्माता एक एक्टर भी थे, यही वजह है कि वह उनके साथ ऑडिशन देने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने कहा, 'मैं झूठ नहीं बोल रही हूं, लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकती.उनके बच्चे शायद मुझसे थोड़े छोटे हैं और अगर मैं उनका नाम लेती हूं तो उन्हें भी तकलीफ़ होगी.'
इस इंटरव्यू को खत्म करते हुए शिल्पा ने कहा कि ये चीजें हर किसी के साथ होती हैं.उनका कहना है कि एक एक्टर होने के नाते उन्होंने यौन उत्पीड़न के बारें बात की और यौन उत्पीड़न का सामना बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ ने भी किया है. शिल्पा का मानना है कि यौन उत्पीड़न का शिकार होना एक विकल्प है. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब लोग यौन उत्पीड़न के बारे में बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि हां,आपसे संपर्क किया गया होगा,लेकिन आपके पास ना कहने का भी विकल्प है.आप इसका हिस्सा न बनने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा हर किसी के साथ होता है.' वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' 14 में नजर आ रही हैं.