Begin typing your search...

रेप केस में गिरफ्तार हुए टीवी एक्टर आशीष कपूर, इंस्टा से दोस्ती; एक्टर संग वॉशरूम में गई थी पीड़िता

टीवी एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिली एक महिला के साथ दिल्ली में हाउस पार्टी के दौरान वॉशरूम में रेप किया. शुरुआत में महिला ने एफआईआर में आशीष कपूर, उसके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों का नाम लिया था, लेकिन बाद में बयान बदलकर केवल आशीष कपूर को दोषी ठहराया. पीड़िता का दावा है कि घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई वीडियो नहीं मिला. सीसीटीवी और गवाहों के मुताबिक दोनों वॉशरूम में साथ गए थे, जिसके बाद हंगामा हुआ. पुलिस जांच जारी है.

रेप केस में गिरफ्तार हुए  टीवी एक्टर आशीष कपूर, इंस्टा से दोस्ती; एक्टर संग वॉशरूम में गई थी पीड़िता
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 3 Sept 2025 9:28 PM

दिल्ली में हुए एक हाउस पार्टी के दौरान टीवी एक्टर आशिष कपूर पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक महिला ने दावा किया कि पार्टी के दौरान कपूर ने उसे वॉशरूम में ले जाकर यौन शोषण किया. पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने लंबी जांच के बाद बुधवार को पुणे से आशिष कपूर को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर जिला डीसीपी राजा बंथिया ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पहले गोवा और फिर पुणे में ट्रैक किया गया. पुलिस की कई टीमें लगातार उसकी तलाश में थीं और अंततः उसे हिरासत में ले लिया गया.

इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान

पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आशिष कपूर की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद आरोपी ने उसे अपने एक दोस्त के घर पर आयोजित पार्टी में बुलाया, जहां यह कथित घटना हुई. शुरुआत में महिला ने आरोप लगाया कि कपूर, उसके दोस्त, दो अज्ञात पुरुष और एक महिला ने मिलकर उसके साथ यौन शोषण और मारपीट की. उसने यह भी कहा कि इस पूरी घटना की वीडियोग्राफी की गई थी. हालांकि जांच में अब तक कोई वीडियो सामने नहीं आया है. बाद में पीड़िता ने बयान बदलते हुए कहा कि उसके साथ बलात्कार सिर्फ आशिष कपूर ने किया.

पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज

जांच अधिकारियों के मुताबिक, पार्टी के दौरान सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान से पता चला कि पीड़िता और आशिष कपूर वॉशरूम में गए थे. जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए तो दोस्तों ने दरवाजे पर दस्तक दी. बाहर आने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ जो सोसाइटी गेट तक चला. इसी दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि कपूर के दोस्त की पत्नी ने उसके साथ मारपीट की.

अदालत में घटनाक्रम

11 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. 18 अगस्त को महिला ने फिर से बयान देते हुए कपूर और उसके दोस्त पर आरोप लगाया. वहीं, 21 अगस्त को कपूर के दोस्त और उसकी पत्नी ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोप 'गैंगरेप' से बदलकर 'रेप' के तहत दर्ज किए जाएंगे क्योंकि पीड़िता ने अंतिम बयान में केवल कपूर पर आरोप लगाया है.

bollywood
अगला लेख