Tussar Kapoor का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने फैंस के साथ शेयर की जानकारी
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर जानकारी दी है कि उनका पब्लिक और पर्सनल दोनों फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. काफी समय से लाइमलाइट से दूर एक्टर ने हाल ही में जिओ सिनेमा पर 'दस जून की रात' से अपना ओटीटी डेब्यू किया हैं. उन्होंने हैकिंग की जानकारी देते हुए अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी कहा है.

तुषार कपूर (Tussar Kapoor) ने हाल ही में 'दस जून की रात' से अपना ओटीटी डेब्यू किया हैं. एक्टर को तब झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उनका फेसबुक अकाउंट हैकिंग का शिकार हो गया है. तुषार ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर अपने फैंस को चेतावनी दी और उन्हें सचेत किया कि वह हाल ही में फेसबुक पर एक्टिव क्यों नहीं हैं.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नए पोस्ट में तुषार ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, मैं आपको इन्फॉर्म करना चाहता हूं कि मेरे पब्लिक और पर्सनल दोनों फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है, जिसके कारण मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं. मैं और मेरी टीम इसका समाधान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम इस दौरान आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं और जल्द ही आपके साथ फिर से जुड़ेंगे आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद.'
मैं इससे उबर चुका हूं
तुषार ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने करियर के बारे में खुलासा किया था और कहा था कि वह आभारी हैं कि दर्शक उन्हें उनके काम के आधार पर नहीं जज करते हैं. इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, एक्टर ने कहा था, 'कभी-कभी, मुझे लगता है कि यह निश्चित वर्ग मुझे हमेशा के लिए स्वीकार क्यों नहीं कर पाता है और मुझे लगता है कि वह वर्ग उस बिरादरी का हिस्सा है जो आपको नीचे खींचते रहना चाहता है. यह दुखद और सच है, लेकिन मैं इससे उबर चुका हूं. शुक्र है, मेरे पास ऐसे दर्शक हैं जो आपको जज नहीं करते, चाहे आपने कुछ भी किया हो या कुछ भी नहीं किया हो.'
2001 में किया था डेब्यू
तुषार, जो दिग्गज एक्टर जीतेंद्र के बेटे और फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर के भाई हैं उन्होंने ने अभी तक शादी नहीं की. तुषार 2016 में बेटे लक्ष्य के पिता बने, जिसका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. उन्होंने 'बैचलर डैड: माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर' नाम की बुक लिखी है. तुषार कपूर ने पहली बार 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो तेलुगु हिट 'थोली प्रेमा' की रीमेक थी. इस फिल्म में उनके ऑपोज़िट करीना कपूर नजर आईं थी. इसके अलावा उन्हें रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी,'क्या कूल है हम', 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'कुछ तो है', 'क्या दिल ने कहा','ढोल','ख़ाकी' और द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.