Begin typing your search...

तुलसी वीरानी की वापसी! Z+ सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं Smriti Irani, सेट पर रखी नो फोन पॉलिसी?

हालांकि अब इस जानकारी से ये साफ़ है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीज़न पूरी तरह प्राइवेट रखा जा रहा है और एक धमाकेदार वापसी के साथ अपने दर्शकों के बीच आएगा. फैंस कई महीनों से इसके आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

तुलसी वीरानी की वापसी! Z+ सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं Smriti Irani, सेट पर रखी नो फोन पॉलिसी?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 May 2025 12:49 PM

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी वापस लौट रही हैं जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का इशारा कर रही है कि स्मृति ईरानी एक्टिंग में करेंगी दमदार वापसी करने को तैयार हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने Z+ सुरक्षा के साथ शुरू शूटिंग भी शुरू कर दी है. भारत के टेलीविजन इतिहास में जब भी टाइमलेस टीवी शो का ज़िक्र होता है, तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

2000 में जब यह शो शुरू हुआ, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह भारतीय टेलीविजन का चेहरा ही बदल देगा. इस शो की केंद्रीय किरदार 'तुलसी विरानी' के रूप में स्मृति ईरानी ने ऐसा जादू बिखेरा कि वह भारत की ‘ओजी बहू’ के नाम से मशहूर हो गईं. उनकी सादगी, आदर्श, और मजबूत सोच ने करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.

स्मृति ईरानी की इंडस्ट्री में वापसी

अब सालों बाद, एक बेहद इंट्रेस्टिंग खबर सामने आई है जो सभी फैंस को इमोशनल कर रही है. स्मृति ईरानी, जो अब एक जानी-मानी राजनेता बन चुकी हैं, एक लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक बार फिर कैमरे का सामना कर रही हैं और इस बार सेट पर सुरक्षा की गंभीर व्यवस्थाएं की गई हैं. बताया जा रहा है कि वह Z+ सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं, जो केवल भारत के सबसे हाई लेवल के नेताओं और हस्तियों को ही दी जाती है.

नो फ़ोन पॉलिसी के तहत शूटिंग

इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट में एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से बताया गया कि स्मृति मैम, अमर सर (जो मिहिर का किरदार निभाते हैं) और एकता मैम के अलावा सेट पर किसी को भी मोबाइल फोन लाने की परमिशन नहीं है. सभी मोबाइल फोनों को टेप किया जा रहा है और टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की जानकारी लीक न हो. सेट पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है.

फैंस कर रहे हैं इंतजार

हालांकि अब इस जानकारी से ये साफ़ है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीज़न पूरी तरह प्राइवेट रखा जा रहा है और एक धमाकेदार वापसी के साथ अपने दर्शकों के बीच आएगा. फैंस कई महीनों से इसके आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और अब आखिरकार वह समय आ गया है जब शो की वापसी की गूंज सुनाई दे रही है.

9 सालों तक रहा दर्शकों के साथ

यह शो एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड था और स्टार प्लस पर ब्रॉडकास्ट होता था. इसकी कहानी एक संयुक्त गुजराती परिवार के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिसमें जनरेशन के बीच बदलते रिश्तों, परंपराओं और संघर्षों को गहराई से दर्शाया गया. शो में अमर उपाध्याय (मिहिर), रोनित रॉय (नया मिहिर), और कई अन्य जाने माने कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई. इस शो ने 2000 से लेकर 2008 तक यानी पूरे 9 सालों तक दर्शकों को बांधे रखा और इसे भारत के सबसे लंबे चलने वाले और प्रभावशाली टीवी शोज़ में गिना जाता है.

एक्ट्रेस ने पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी का करियर सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने 2003 में ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी थी, जब वे अभी टीवी स्क्रीन पर छाई हुई थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कई अहम भूमिकाएं निभाईं, जिनमें शामिल हैं.

अगला लेख