Disha Patani का हॉलीवुड डेब्यू, Kevin Spacey की Holiguards में आएंगी नजर
हालांकि 'होलीगार्ड्स' उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ज़रूर है, लेकिन दिशा पटानी पहले भी इंटरनेशनल सिनेमा में कदम रख चुकी हैं. उन्हें 2017 में चीन की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी चैन के साथ देखा गया था, जिसने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अब सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपना परचम लहराने की ओर कदम बढ़ा लिया है. दिशा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'होलीगार्ड्स' के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हैं, जो कि एक मचअवेटेड डिवान एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता केविन स्पेसी कर रहे हैं, जो लगभग दो दशकों के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं.
फिल्म 'होलीगार्ड्स' को मेक्सिको के खूबसूरत शहर डुरंगो में शूट किया गया है, और इसमें दिशा पटानी के अलावा कई इंटरनेशनल कलाकार जैसे कि डॉल्फ लुंडग्रेन, टायरेस गिब्सन और ब्रायना हिल्डेब्रांड भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म को 'स्टैटिगार्ड्स वर्सेज होलीगार्ड्स' नाम का एक फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बताया जा रहा है, जो भविष्य में एक बड़े सिनेमाई ब्रह्मांड का हिस्सा बन सकती है.
फैंस हुए एक्साइटेड
फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है, लेकिन इसकी चर्चा पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी तेज़ है. हाल ही में दिशा पटानी की सेट से एक बिहाइंड-द-सीन तस्वीर वायरल हो गई, जिसने उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट और क्यूरोसिटी दोनों को बढ़ा दिया. यह तस्वीर उनके हॉलीवुड करियर की एक झलक दिखाती है, और उनके नए अवतार की झलक ने फैंस को हैरान कर दिया है.
इस साल की शुरुआत में पहुंची गई थी मेक्सिको
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, दिशा इस साल जनवरी में ही मेक्सिको पहुंच गई थीं, जहां उन्होंने टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविंस के साथ शो के पायलट एपिसोड की शूटिंग की. एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि डुरंगो की पहाड़ियों और घाटियों में फिल्माए गए सीन्स बेहद खूबसूरत हैं. दिशा जिन सीक्वेंस का हिस्सा हैं, वे विजुअली बेहद शानदार लग रहे हैं. यह फिल्म न केवल उनके करियर के लिए बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक गौरवशाली पल साबित हो सकती है.'
इस साल रिलीज होगी 'वेलकम टू द जंगल'
हालांकि 'होलीगार्ड्स' उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ज़रूर है, लेकिन दिशा पटानी पहले भी इंटरनेशनल सिनेमा में कदम रख चुकी हैं. उन्हें 2017 में चीन की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी चैन के साथ देखा गया था, जिसने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई थी. दिशा पटानी की झोली में सिर्फ हॉलीवुड नहीं, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. वह इस समय मचअवेटेड फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की तैयारी कर रही हैं, जो कि 'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त है और साल 2025 में रिलीज़ होने होने को तैयार है.
दिशा पटानी का करियर सफर
दिशा पटानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में तेलुगु फिल्म 'लोफर' से की थी. इसके बाद उन्होंने 2016 में भारत की प्रसिद्ध क्रिकेटर एमएस धोनी की बिओग्राफी पर बनी फिल्म 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनकी मासूमियत भरी एक्टिंग ने दिल जीत लिया. इसके बाद दिशा ने कई हिट फिल्मों में काम किया जिनमें शामिल हैं: 'बागी 2', 'भारत' (2019), 'मलंग' (2020) और हाल ही में वह 'कल्कि 2898 ई.' और 'कंगुवा' जैसी फिल्मों का हिस्सा भी बनी हैं.