Begin typing your search...

'मैंने अपने व्यक्तिगत फायदे..' पैसे बकाया समेत शारीरिक शोषण के आरोपों पर बोले TMKOC निर्माता Asit Modi

हाल ही में असित मोदी ने उन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी हैं जो उनकी स्टार कास्ट ने उनपर लगाए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी भी मामले में अपने व्यक्तिगत फायदे के बारें में नहीं सोचा. लेकिन जब मेरे खिलाफ इस तरह की बातें होती हैं तो वह मानसिक रूप से मुझे परेशानी होती है.'

मैंने अपने व्यक्तिगत फायदे.. पैसे बकाया समेत शारीरिक शोषण के आरोपों पर बोले TMKOC निर्माता Asit Modi
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 April 2025 1:23 PM

पिछले दो दशकों से भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने विवादों से भरपूर समय देखा है. पिछले कुछ सालों में, शो के कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है, और कई ने निर्माताओं पर 'विषाक्त' व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसमें निर्माता असित मोदी भी शामिल हैं. एक नए इंटरव्यू में मोदी ने इन आरोपों पर बात की है.

स्क्रीन के साथ बातचीत में मोदी ने कहा, 'जिन एक्टर्स ने मेरे शो को छोड़ा है या जो मेरे खिलाफ बयानबाजी करते हैं मैं उनके लिए हमेशा ईमानदार रहा हूं और खुले तौर पर कहता हूं कि अगर आपको कोई समस्या है तो मुझसे आकर कहें क्योंकि मैंने उन्हें कभी नहीं छोड़ा. हां, मेरे लिए मेरा शो सबसे पहले है. मैंने कभी किसी भी मामले में अपने व्यक्तिगत फायदे के बारें में नहीं सोचा. लेकिन जब मेरे खिलाफ इस तरह की बातें होती हैं तो वह मानसिक रूप से मुझे परेशानी होती है.'

लगे थे गंभीर आरोप

असित मोदी जिनपर शैलेश लोढ़ा ने एक करोड़ से ज्यादा पैसे पेंडिंग रखने, मिस्त्री बंसीवाल ने जिन्होंने शारीरिक शोषण और मोनिका भदौरिया ने जिन्होंने तीन महीने से ज्यादा बकाया पैसों का आरोप लगाया था. हालांकि शैलेश लोढ़ा और मिस्त्री बंसीवाल के सामने प्रोडक्शन हाउस को अपने घुटने टेकने पड़े थे.

मैं उन्हें कुछ नहीं कहूंगा

अब मोदी ने इन गंभीर आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'जो एक्टर्स शो छोड़कर गए और उन्होंने मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाए मैं उन्हें लेकर कुछ नहीं कहूंगा उन्होंने मेरे शो में काम किया है और TMKOC की सफलता में उनकी भूमिका है. भले ही मैंने इसका नेतृत्व किया, लेकिन यह शो सभी के प्रयासों के कारण लोकप्रिय हुआ.'

मेरे दिल में नफरत नहीं

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इसे आज जो कुछ भी बना पाया, वह मैं अकेले नहीं बना सकता था. हम एक ट्रेन की तरह हैं. कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहेगी, मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मेरे दिल में कोई नफरत रहेगी तो खुश नहीं रहूंगा और लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा.'

bollywood
अगला लेख