यह सरासर डकैती है.....Sunjay Kapur की बहन मंधीरा ने Priya Sachdev को बताया धोखेबाज़, कहा- ये बहुत कुछ छुपा रही है
संजय के बच्चे (समायरा और कियान) का कहना है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव ने पापा की वसीयत में धांधली की है. वसीयत में जालसाजी हुई है, यानी उसे नकली तरीके से बनाया या बदला गया है.
मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो चुका है, लेकिन उनकी अरबों रुपये की संपत्ति को लेकर उनके परिवार में भयंकर विवाद चल रहा है. यह लड़ाई अब इतनी तीखी हो गई है कि परिवार के लोग एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसमें संजय कपूर की बहन, माँ, पूर्व पत्नी के बच्चे और मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव शामिल हैं. संजय कपूर की पहली शादी करिश्मा कपूर से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान राज कपूर. तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की. संजय का निधन होने के बाद उनकी संपत्ति और वसीयत को लेकर विवाद शुरू हो गया.
संजय के बच्चे (समायरा और कियान) का कहना है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव ने पापा की वसीयत में धांधली की है. वसीयत में जालसाजी हुई है, यानी उसे नकली तरीके से बनाया या बदला गया है. इसलिए उन्हें अपने पिता की संपत्ति में पूरा हिस्सा मिलना चाहिए. इसी साल बच्चों ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस दाखिल किया है. अब उन्होंने एक नया आवेदन भी डाला है जिसमें मांग की है कि कोर्ट प्रिया सचदेव को आदेश दे कि जब तक पूरा मामला सुलझ नहीं जाता, वह संजय कपूर की कोई भी संपत्ति न बेचे, न ट्रांसफर करे और न ही कोई बड़ा बदलाव करे. इस नए आवेदन पर सुनवाई 20 नवंबर 2025 को होनी है.
संजय कपूर की बहन मंधीरा का गुस्सा
संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा मुखर हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने प्रिया सचदेव पर खुलकर हमला बोला और उन्हें 'धोखेबाज' तक कह डाला. मंधीरा ने कहा, 'तुम खुद ही हर कागज को सीक्रेट रखना चाहती थी. वसीयत को सीलबंद लिफाफे में रखने की बात तुम्हारी थी, एनडीए (गोपनीयता का समझौता) भी तुम्हीं चाहती थी. अब जब वसीयत की फॉरेंसिक जांच की बात आई तो तुम विरोध कर रही हो. तुम आखिर छिपा क्या रही हो?.'
कोई हमें अलग नहीं कर सकता
मंधीरा ने आगे कहा, 'जो पैसा तुमने लिया है, वह तुम्हारा नहीं है. बच्चों की ट्यूशन फीस तक नहीं दे रही हो, यह सरासर डाका है, बड़ी चोरी है, बड़ी धोखाधड़ी है.' संजय की मौत के कुछ घंटे बाद ही हमारी मां रानी कपूर से बंद कमरे में कुछ कागजों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए. मां उस वक्त बहुत दुखी और कमजोर थीं, उन्हें पता भी नहीं कि उन्होंने क्या साइन किया. हम पांच भाई-बहन हैं, जिन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर यह बिजनेस और संपत्ति बनाई है. कोई हमें इस परिवार और संपत्ति से अलग नहीं कर सकता मैं आखिरी दम तक लड़ूंगी.'
20 नवंबर को सुनवाई
मामला दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है. बच्चों की तरफ से वसीयत में जालसाजी का आरोप है. प्रिया सचदेव की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जवाब सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन वह गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दे रही हैं. संपत्ति रोकने की अंतरिम (अस्थायी) रोक लगाने की मांग पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी. हालांकि हाल ही में करिश्मा कपूर के वकील ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि समायरा के फीस पिछले दो महीने से पेंडिंग है जिसके जवाब में जज का कहना था इसे किसी फ़िल्मी ड्रामें न बदले.





