Begin typing your search...

पति की इजाजत के बिना Dharmendra के साथ किसिंग सीन को तैयार नहीं थी यह एक्ट्रेस

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने हाल ही में 2023 की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपनी स्पेशल अपीयरेंस में धर्मेंद के साथ हुए किसिंग सीन पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वह भले ही करण जौहर का प्रोजेक्ट करने के लिए मरी जा रही थी. लेकिन धर्मेंद के साथ होने वाले किसिंग सीन के लिए उन्हें अपनी पति से इजाजत लेनी पड़ी थी.

पति की इजाजत के बिना Dharmendra के साथ किसिंग सीन को तैयार नहीं थी यह एक्ट्रेस
X
Image From Instagram : simplysheeba
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Oct 2024 5:25 PM

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर (Sheeba Agarwal) जो 'सूर्यवंशी' और 'मिस 420'जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने करण जौहर की 2023 की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपनी स्पेशल अपीयरेंस के लिए सुर्खियां बटोरीं. फिल्म की रिलीज के एक साल बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म में एक छोटी सी भूमिका करने के लिए क्यों सहमत हुईं, और उन्हें यह घबराहट महसूस हुई क्योंकि इसमें एक किसिंग सीन भी शामिल था.

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया, 'मैं करण के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए मरी जा रही थी. एबीपी के एंटरटेनमेंट लाइव से बात करते हुए, शीबा ने याद किया, 'मुझे लगता है कि करण ने अचानक मुझे देखा और कहा, 'वाह, यह एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन फिर जब वे मेरे पास आए तो वे थोड़ा डर गए क्योंकि उन्होंने कहा, 'तुम्हें धर्मेंद्र जी के साथ किसिंग सीन देगी होगी. मैंने कहा ठीक है, मुझे सोचने के लिए कुछ समय चाहिए मुझे अपने पति से पूछना होगा कि क्या वह इससे सहमत हैं. और फिर मेरे पति ने इजाजत देते हुए कहा कि ठीक है यह कुछ ऐसा नहीं है जो आप बच्चों के साथ नहीं देख सकते. इसके बाद मैंने करण जौहर को हां कह दिया. हालांकि गालों पर एक प्यारी सी किस बनकर रह गई.

ठुकरा दी 'भूल भुलैया 3'

शीबा ने कहा कि वह पहले 'रॉकी और रानी' में इतनी छोटी सी भूमिका नहीं करना चाहती थी. लेकिन बाद में वह मान गई. उन्होंने यह भी शेयर किया कि छोटी भूमिका की वजह से उन्होंने 'भूल भुलैया 3' भी ठुकरा दी. उन्होंने कहा, 'पहले, मैंने कहा था कि मैं 'भूल भुलैया' करूंगी, लेकिन जब उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मुझे एहसास हुआ कि यह शुरुआत में सिर्फ एक सीन था. मैंने कहा, 'मैं यह नहीं कर सकती क्योंकि मैं हर फिल्म में एक सीन नहीं कर सकती.' इस दौरान शीबा ने कहा कि वह लंबे समय से करण जौहर के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए मरी जा रही थी. लेकिन जब उन्हें निर्माता ने छोटा सा रोल ऑफर किया था वह मान गई. लेकिन वह बार-बार छोटी भूमिका करने के पक्ष में नहीं है.

साल 2023 में आई करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह,जया बच्चन, धर्मेद्र और शबाना आज़मी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. लेकिन इस फिल्म में शबाना आज़मी और धर्मेद्र के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

karan joharbollywood movies
अगला लेख