Begin typing your search...

जब Rekha और Amitabh Bachchan के बीच हो गई थी हाथापाई, गुस्से में तिलमिला गए थें एक्टर

दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. रेखा पर छपी बुक 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक 'लावारिश' के सेट पर दोनों के बीच मारपीट हो गई थी.

जब Rekha और Amitabh Bachchan के बीच हो गई थी हाथापाई, गुस्से में तिलमिला गए थें एक्टर
X
Image From : IMDB
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 14 Sept 2024 4:15 PM IST

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई लव स्टोरी सुनने को मिलती है. जिसमें से सबसे पॉपुलर रेखा और दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन की है. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं किया लेकिन उनके बीच के कई किस्से मशहूर हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा मिला है रेखा पर छपी बुक 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' से. जिसे यासिर उस्मान ने लिखा है. जिसमें अमिताभ और रेखा के बीच हुई हाथापाई का जिक्र है.

हो गई थी मारपीट

'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक अमिताभ और रेखा की लड़ाई एक फीमेल डांसर को लेकर हुई थी जिसका नाम नेल्ली था. यासिर उस्मान ने लिखा है कि फिल्म 'लावारिश' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और नेल्ली के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी. जब यह बात रेखा को पता चली तो वह सेट पर पहुंच गई और अमिताभ से उनका झगड़ा शुरू हो गया. उस दौर में स्टारडस्ट मैगजीन ने छापा था कि दोनों की बहस मारपीट तक पहुंच गई थी. यहां तक की दोनों के बीच थप्पड़ तक चल गए थे.



'सिलसिला' नहीं करना चाहती थी रेखा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस झगड़े के बाद रेखा अमिताभ के साथ काम नहीं करना चाहती थी. हालांकि यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म 'सिलसिला' ऑफर की जिसे पहले रेखा ने इंकार कर दिया. हालांकि जब उन्हें पता चला की फिल्म में एक ट्रैंगल लव स्टोरी दिखाई जाएगी तब वह वह मान गई. लेकिन इस फिल्म के लिए जया को मनाना बहुत मुश्किल था. उन्हें जब फिल्म का क्लाइमैक्स बताया गया कि पति अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर पत्नी के पास आ जाएगा तब फिल्म करने के लिए मान गई.

इस फिल्म से बढ़ी थी नजदकियां

बता दें कि 1776 में आई 'दो अनजाने' से रेखा और अमिताभ के बीच नजदकियां बढ़ने लगी थी. वहीं जब साल 1978 में आई 'गंगा की सौगंध' के दौरान एक दूसरे एक्टर ने रेखा के साथ बदसूलकी की तो अमिताभ सेट पर भड़क गए और यहीं से शुरू हुआ दोनों के बीच चल रही लव स्टोरी का किस्सा. हालांकि अमिताभ कभी अपने रेखा के बीच के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाएं. लेकिन रेखा ने साल 2004 में सिम्मी गरेवाल के शो 'Rendezvous' में स्वीकार किया था कि वह अमिताभ से प्यार करती हैं. जब उनसे सिमी ने पूछा था क्या आप अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं?. जिसके जवाब में रेखा ने कहा, 'बिल्कुल।' उनका कहना था कि ऐसा कौन होगा जो उनसे प्यार नहीं करता होगा तो, ये सवाल क्यों?. अपनी फीलिंग शेयर करते हुए रेखा ने कहा था कि दुनिया भर का प्यार ले लीजिए और शख्स में जोड़ दीजिए मैं उनके लिए ऐसा ही महसूस करती हूं.

Amitabh Bachchan
अगला लेख