The Roshans trailer : नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोशन्स' दिखाएगी नागरथ से कैसे बने रोशन, इस दिन होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोशन्स' 17 जनवरी को रिलीज होगी. जिसमें यह भी बताया गया है कि ऋतिक एक इंट्रोवर्ट से एक स्टार कैसे बने. साथ ही ये डॉक्यू-सीरीज़ रोशन की लाइफ और स्टारडम की खोज करते हुए बताएगी कि कैसे रोशन लाल नागरथ के कारण उनके परिवार का सरनेम नागरथ से रोशन क्यों हो गया.

चार पार्ट वाली नेटफ्लिक्स डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोशन्स' (The Roshans) का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया. रोशन लाल, राजेश रोशन, राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की लाइफ और स्टारडम की खोज करते हुए, डॉक्युमेंट्री में फिल्म इंडस्ट्री की कई अन्य हस्तियों के किस्से भी शामिल हैं. ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक द्वारा यह बताने से होती है कि उनके दादा रोशन लाल नागरथ के कारण उनके परिवार का सरनेम नागरथ से रोशन क्यों हो गया.
आशा भोंसले इस बारे में बात करती हैं कि एक परिवार के लिए चार कलाकारों का विरासत बनाना कितना दुर्लभ है. अनिल कपूर, सोनू निगम, संजय लीला भंसाली, विक्की कौशल, प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा और अन्य हस्तियां रौशन फैमिली के टैलेंट के बारे में बात करती हैं. शाहरुख खान ने राजेश और राकेश की तुलना 'करण अर्जुन' से की, जबकि रणबीर कपूर ने 25 साल पहले अपने डेब्यू के बाद उनकी सक्सेस का जिक्र करते हुए ऋतिक को 'एक घटना' कहा.
इंट्रोवर्ट से एक स्टार कैसे बने
वहीं राजेश मजाक में यह भी कहते हैं कि राकेश इतना सुंदर और स्ट्रीट स्मार्ट है कि वह अपने दोस्तों को उससे दूर रहने के लिए कहता है. ट्रेलर में राकेश की शूटिंग की घटना का भी पता लगाया गया है, जिसमें यह भी बताया गया है कि ऋतिक एक इंट्रोवर्ट से एक स्टार कैसे बने. यह डॉक्युमेंट्री 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये यात्रा दिखाना सम्मान की बात है
दिसंबर में डॉक्यूमेंट्री की अनाउंस करते हुए, नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'विरासत और परिवार के साथ प्यार के जरिए से एक गहन यात्रा जो हिंदी सिनेमा में संगीत, जादू और अनफॉर्गेटबल मोमेंट्स लेकर आई.' रोशन परिवार ने अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त कि और कहा, 'हम नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करने और हमारे जीवन को आकार देने वाली पहले की अनकही कहानियों को शेयर करने के लिए अविश्वसनीय रूप से एक्साइटेड हैं. यह मंच हमें दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचने की इजाजत देता है, और दर्शकों के सामने अपनी यात्रा को दिखाना सम्मान की बात है.'