कौन है शाहरुख को धमकी देने वाला फैजान खान? मुंबई पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
शाहरुख खान को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शाहरुख खान को धमकी मिलने का यह मामला तब सामने आया है जब उनके साथी अभिनेता सलमान खान को भी कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी.

पिछले दिनों बॉलीवुड के किंग खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसने उनके फैंस चिंतित हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम फैजान खान है और उसने शाहरुख को धमकी देकर उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी.
फैजान ने अभिनेता को कई बार धमकी भरे कॉल किए और उनसे पैसे की मांग भी की. जब पुलिस को इस धमकी के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कहा कि उसका फोन चोरी हो गया था, जिससे धमकी दी गई थी. इसके लिए उसने 2 नवंबर को पुलिस में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
कौन है फैजान, मामला हुआ दर्ज?
मोहम्मद फैजान खान एक वकील हैं. पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर का निवासी है. मुंबई पुलिस ने फैजान खान के खिलाफ 'भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4) (गंभीर धमकी और जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.' चूंकि धमकी उसी फोन नंबर से की गई थी जो फैजान के नाम पर रजिस्टर्ड था, पुलिस ने इस आधार पर कार्रवाई की.
धमकी मिलने के बाद शाहरुख की सुरक्षा बढ़ी
शाहरुख खान को इस धमकी के बाद बड़ी सुरक्षा दी गई है. मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा को ‘वाई+’ सुरक्षा श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है, जिससे उनके साथ अब चौबीसों घंटे छह सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. पहले भी शाहरुख को दो सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन धमकी के मद्देनज़र अब उनकी सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.
शाहरुख खान को धमकी मिलने का यह मामला तब सामने आया है जब उनके साथी अभिनेता सलमान खान को भी कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी. पिछले हफ्ते, राजस्थान के एक व्यक्ति को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस धमकी के बाद शाहरुख की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस तरह के मामलों ने बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस इन धमकियों पर सख्त नज़र बनाए हुए है.