Begin typing your search...

'...अब तो हद हो गई!' तनुश्री दत्ता का चौंकाने वाला Video वायरल, बोलीं- मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर रोते हुए वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 4-5 साल से मानसिक प्रताड़ना झेल रही हैं. पुलिस को कॉल करने के बाद अब वह शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं. तनुश्री ने बताया कि लगातार तनाव की वजह से वह बीमार हो गई हैं और उन्हें Chronic Fatigue Syndrome हो गया है. एक्ट्रेस ने जल्द FIR दर्ज करने की बात कही है.

...अब तो हद हो गई! तनुश्री दत्ता का चौंकाने वाला Video वायरल, बोलीं- मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा
X
( Image Source:  instagram )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 23 July 2025 10:35 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता, जिन्होंने 2018 में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत कर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे, एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह चौंकाने वाली है. तनुश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोते हुए दावा कर रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में लगातार परेशान किया जा रहा है. वीडियो में तनुश्री कहती हैं कि वह पिछले चार से पांच साल से मानसिक प्रताड़ना झेल रही हैं. उन्होंने बताया कि वह इतनी परेशान हो चुकी हैं कि पुलिस को कॉल करना पड़ा. पुलिस ने उन्हें थाने आकर औपचारिक शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है.

तनुश्री का कहना है कि उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई है और वह काम करने लायक नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में चोरी के मामले हुए हैं और उन्होंने नौकरानियों को रखने से भी परहेज करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर कर यह खुलासा किया कि 2020 से उनके घर के बाहर और छत पर तेज आवाजें होती रहती हैं. उन्होंने लिखा कि लगातार तनाव और चिंता के चलते उन्हें Chronic Fatigue Syndrome हो गया है. एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वह जल्द पुलिस में FIR दर्ज कराएंगी और अपनी परेशानी से जुड़े बड़े खुलासे करेंगी.

तनुश्री का SOS मैसेज: 'मदद कीजिए'

तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "मैं इस परेशान करने वाली हरकत से तंग आ चुकी हूं!! यह 2018 से चल रहा है #metoo. आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया. कृपया कोई मेरी मदद करें."

वीडियो में वह कहती हैं, "मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फोन किया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं थाने आकर औपचारिक शिकायत दर्ज करूं. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. पिछले 4-5 सालों में मुझे इतना ज्यादा परेशान किया गया है."

"घर में नहीं कर सकती काम, नौकरानी तक से डर लगने लगा"

तनुश्री ने आगे कहा, "मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा पूरा घर अस्त-व्यस्त हो चुका है. मैं नौकरानियां भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में प्लांटेड नौकरानियां भेजीं. वे मेरे घर से सामान चुरा रही थीं. अब मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है."

नेटिज़न्स की चिंता: 'प्लीज स्ट्रॉन्ग रहो'

तनुश्री के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक यूजर ने लिखा, सब ठीक हो जाएगा, खुद पर भरोसा रखो. दूसरे ने कहा: चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा.

दूसरा वीडियो और बड़ा खुलासा

तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें दरवाज़े के बाहर तेज आवाजें सुनाई दे रही थीं. उन्होंने लिखा, "मैंने 2020 से अब तक लगभग हर दिन अजीब आवाज़ों और दरवाज़े के बाहर या छत पर तेज़ धमाकों जैसी आवाज़ों का सामना किया है, वो भी अजीब समय पर! मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई हूं. अब मैं बस इसे झेल रही हूं और अपने दिमाग को शांत रखने के लिए हेडफोन लगाकर हिंदू मंत्र सुनती हूं."

तनुश्री ने आगे बताया कि उन्हें Chronic Fatigue Syndrome हो गया है, जो लगातार स्ट्रेस और एंग्जाइटी की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस में जल्द FIR दर्ज कराएंगी और सब कुछ सामने लाएंगी.

तनुश्री की लंबी लड़ाई

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में #MeToo कैंपेन के दौरान नाना पाटेकर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. तब से लेकर अब तक वह कई बार विवादों में रही हैं. इस बार मामला और गंभीर लग रहा है क्योंकि वह दावा कर रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है.

bollywood
अगला लेख