OTT की दुनिया में नया धमाका, Kajol और Twinkle Khanna ला रही हैं 'Too Much' मज़ा! पोस्टर देखते ही डरे Akshay
'Too Much with Kajol & Twinkle' एक बोल्ड, चटपटा, और बेबाक टॉक शो होगा, जहां बातचीत होगी दिल से, परदे के पीछे की ज़िंदगी की, बॉलीवुड की गॉसिप से लेकर निजी संघर्षों और अनुभवों तक.

बिलकुल नए अंदाज़ में, ओटीटी जगत की महारथी प्राइम वीडियो ने दर्शकों के लिए एक ऐसा सरप्राइज़ पेश किया है, जिसकी न केवल कल्पना मुश्किल थी, बल्कि जिसने इसकी अनाउंसमेंट भर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. बॉलीवुड की दो दमदार और चटपटे स्वभाव वाली हस्तियां काजोल और ट्विंकल खन्ना अब एक साथ एक टॉक शो की मेज़बानी करती नज़र आएंगी, जिसका नाम है 'Too Much with Kajol & Twinkle.'
मंगलवार को प्राइम वीडियो ने जैसे ही इस नए शो का पोस्टर शेयर किया, फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई. पोस्टर में काजोल और ट्विंकल पर्दे के पीछे से झांकती हुई नज़र आती हैं एक हैरान, दूसरी परेशान जैसे किसी बहुत बड़े खुलासे से ठीक पहले की स्थिति हो. पोस्ट के साथ कैप्शन भी उतना ही दिलचस्प था जिसमें लिखा था, 'उन्हें चाय मिल गई है, और अब बहुत कुछ छूट रहा है.' यह हिंट काफी था यह बताने के लिए कि यह शो सिर्फ ग्लैमर या मज़ाक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भरपूर 'बोल्ड चाय' परोसी जाएगी बॉलीवुड से लेकर पर्सनल लाइफ तक की.
अक्षय कुमार ने दिया मजेदार रिएक्शन
जैसे ही फैंस ने काजोल और ट्विंकल को साथ देखकर अजय देवगन और अक्षय कुमार को बतौर पहले मेहमान बुलाने की मांग शुरू की, अक्षय कुमार ने भी अपनी हाज़िरजवाबी से माहौल और रंगीन कर दिया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पोस्टर पर आप दोनों को साथ देखकर ही डर लग रहा है, असल शो में क्या हंगामा होगा, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता.' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे इस शो में गेस्ट बनेंगे या नहीं, लेकिन उनके जवाब ने फैंस को और ज़्यादा एक्साइटेड कर दिया.
शो में क्या होगा 'Too Much'?
'Too Much with Kajol & Twinkle' एक बोल्ड, चटपटा, और बेबाक टॉक शो होगा, जहां बातचीत होगी दिल से, परदे के पीछे की ज़िंदगी की, बॉलीवुड की गॉसिप से लेकर निजी संघर्षों और अनुभवों तक. यह शो प्रोड्यूस कर रही है Banijay Asia, जो पहले भी कई हिट शोज़ बना चुकी है. प्राइम वीडियो का दावा है कि यह शो न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगा, बल्कि इंडस्ट्री के कई राज़ भी बेपर्दा करेगा. इस शो की रिलीज़ डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इतनी हलचल के बाद दर्शकों को लंबा इंतज़ार शायद मुश्किल हो.
तीनों स्टार्स का वर्क फ्रंट
ट्विंकल खन्ना, जिन्होंने साल 2001 में 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में आखिरी लीड रोल निभाया था, लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि उन्होंने 2010 में 'तीस मार खान' में कैमियो किया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था और लेखन में खुद को साबित किया. वहीं काजोल, जो अब भी एक्टिंग में सक्रिय हैं, अगली बार फिल्म 'सरज़मीन' में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को Jio Cinema पर रिलीज़ होगी. अक्षय कुमार भी सुर्खियों में हैं. अपनी आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर, जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं.