Begin typing your search...

'War 2' के न्यू पोस्टर के साथ अनाउंस हुई ट्रेलर डेट, Alia Bhatt की दिखेगी झलक!

War 2 के न्यू पोस्टर के साथ अनाउंस हुई ट्रेलर डेट, Alia Bhatt की दिखेगी झलक!
X
( Image Source:  Instagram : yrf )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 July 2025 1:18 PM

भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बार फिर से इतिहास रचने की तैयारी में है यशराज फिल्म्स की अगली मेगाबजट स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2'. जब से इसके टीज़र की पहली झलक सामने आई है, तब से दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज़ हो चुकी हैं, और अब, लंबे इंतज़ार के बाद, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट का ऐलान भी हो चुका है. प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ (YRF) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अनाउंसमेंट #WAR2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज़ होगा...#War2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.' जैसे ही यह अनाउंसमेंट हुई, इंटरनेट पर मानो भूचाल सा आ गया. ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैन्स ने अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर करते हुए ट्रेलर को लेकर गिनती शुरू कर दी है.

ऋतिक रोशन एक बार फिर एजेंट कबीर धालीवाल के रूप में अपने पावरफुल अवतार में लौट रहे हैं. वहीं, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म के ज़रिए हिंदी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर फिल्म में एक स्ट्रांग विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जो सीधे कबीर के सामने होगा. सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने लिखा, 'मेजर कबीर धालीवाल बनाम द लेथल फ़ोर्स अगेन विक्रम अब सिनेमा का असली वॉर देखने मिलगी.'

कियारा आडवाणी की दमदार वापसी

फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म उनके लिए खास इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में उन्होंने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 'वॉर 2' उनकी प्रेगनेंसी के बाद पहली फिल्म है, और इससे उनकी वापसी बेहद खास बन जाती है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जिनकी फिल्मोग्राफी में 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्में शामिल हैं. अब वे यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में कमान संभाल रहे हैं और 'वॉर 2' को पठान और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों से आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त होगी, और ऐसा माना जा रहा है कि यह ना सिर्फ एक्शन और इमोशन का घमासान पेश करेगी, बल्कि यह भविष्य की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फ़ा’ के लिए भी रास्ता तैयार करेगी, जिसमें मुख्य भूमिका में होंगी आलिया भट्ट. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि आलिया की एक झलक 'वॉर 2' में देखने को मिल सकती है, लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

डांस-ऑफ और अलग-अलग प्रमोशन की चर्चा

'वॉर' फ्रेंचाइज़ी की पहचान रही है हाई ऑक्टेन एक्शन, स्टाइल और शानदार म्यूजिक. इस बार भी चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच एक डांस-ऑफ देखने को मिल सकता है, जो दोनों की डांसिंग स्किल्स को एक साथ स्क्रीन पर लाएगा. हालांकि, एक और रोचक बात यह है कि फिल्म के प्रमोशंस ऋतिक और एनटीआर अलग-अलग करेंगे. सूत्रों के अनुसार, दोनों सितारों का प्रमोशन शेड्यूल अलग रखा गया है, जिससे दर्शकों को एक नया प्रमोशनल स्ट्रैटेजी देखने को मिलेगा. 'वॉर 2' को 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा, और वह भी तीन भाषाओं – हिंदी, तमिल और तेलुगु में। इस डेट को चुनना अपने आप में रणनीतिक है, क्योंकि अगले दिन स्वतंत्रता दिवस है, और यह छुट्टियों का एक बड़ा वीकेंड बनेगा.

Jr NTRbollywood
अगला लेख