Begin typing your search...

नॉर्थ वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर Tamannaah Bhatia का बयान, कहा- 'अब समय आ गया है...'

तमन्ना भाटिया को लगता है कि एक्टर्स को अक्सर एकइं डस्ट्री को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए दोषी ठहराया जाता है और इस बात पर जोर देती हैं कि अब पैन इंडिया को अपनाने का समय आ गया है.

नॉर्थ वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर Tamannaah Bhatia का बयान, कहा- अब समय आ गया है...
X
( Image Source:  Instagram : tamannaahspeaks )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Nov 2024 8:26 PM

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में नॉर्थ वर्सेज साउथ के बारे में चल रही बहस पर जोर दिया है. एक्ट्रेस के मुताबिक इस टॉपिक पर लगातार चर्चा से केवल गड़बड़ी और मतभेद हुआ है.

साहित्य आजतक 2024 के एक सेशन में शामिल होने पर पैन इंडिया स्टार ने नॉर्थ वर्सेज साउथ डिबेट के बारे में बात की. उनके साथ 'सिकंदर का मुकद्दर' के को-एक्टर अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल भी शामिल हुए. जिसमें उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसपर बेहस छोड़ देनी चाहिए.

दोष हमेशा एक्टर्स पर होता है

नॉर्थ वर्सेज साउथ की बहस के बारे में बात करते हुए, तमन्ना ने कहा, 'अब समय आ गया है कि हम अपनी इंडस्ट्री में मतभेद पैदा करना बंद करें. दोनों इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ मिलकर एक रियल पैन इंडियन फिल्म बनानी चाहिए. एक-दूसरे के खिलाफ खेलना - यह लंबे समय से होता आ रहा है और इसने और अधिक तबाही मचाई है और दोष हमेशा एक्टर्स पर होता है कि उन्होंने कुछ कहा है.'

वे भारतीय फिल्में देखना चाहते हैं

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन, सच तो यह है कि हम एक खूबसूरत दौर में हैं जहां इंटरनेशनल लेवल पर भी लोग हमारी ओर देख रहे हैं. वे भारतीय फिल्में देखना चाहते हैं. हमें इस बारे में बात करनी चाहिए कि खुद को इंटरनेशनल लेवल पर कैसे स्टैब्लिश किया जाए. साउथ और नॉर्थ की बाधा हटा देनी चाहिए. फिल्में एक मास आर्ट का रूप हैं. हर बार जब आप फिल्म के सेट पर काम करते हैं तो यह एक नया अनुभव होता है. ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं है जो यह बताता हो कि अगर कोई चीज़ एक इंडस्ट्री में काम करती है, तो वह दूसरे इंडस्ट्री में भी काम करेगी. ऐसा करने का कोई सही तरीका नहीं है.'

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाना चाहिए

वहीं तमन्ना के साथ शामिल उनके को-एक्टर अविनाश तिवारी ने शेयर किया कि अब समय आ गया है कि रीजिनल डिवीज़न को छोड़ें और इसे 'बॉलीवुड' कहना बंद करें.' उन्होंने शेयर किया कि वह उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाएगा, न कि साउथ या हिंदी फिल्में. उन्होंने कहा कि हम सभी को कल्चरल इन्फ्लुएंस पर चर्चा की जानी चाहिए.' बता दें कि 'सिकंदर का मुकद्दर' में तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल के साथ नजर आएंगी. यह अपकमिंग फिल्म एक्शन-थ्रिलर नीरज पांडे की है. फिल्म में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी लीड रोल में है.

अगला लेख