Begin typing your search...

इन दो बड़ी फिल्मों में Taapsee Pannu को नहीं मिली अधिक फीस, मेल एक्टर्स को लेकर किया बड़ा खुलासा

तापसी पन्नू ने हाल ही में शेयर किया है उन्हें शाहरुख खान की 'डंकी' या वरुण धवन की 'जुड़वा' 2 जैसी बड़ी कमर्सिअल फिल्मों में ज्यादा भुगतान नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर मेल एक्टर्स ही फैसला करते हैं कि उनकी फिल्म में एक्ट्रेस कौन होगी.

इन दो बड़ी फिल्मों में Taapsee Pannu को नहीं मिली अधिक फीस, मेल एक्टर्स को लेकर किया बड़ा खुलासा
X
( Image Source:  Instagram : taapsee )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Nov 2024 7:00 PM IST

एक्ट्रेस-निर्माता तापसी पन्नू ने हाल ही में शेयर में किया है कि शाहरुख खान की 'डंकी' या वरुण धवन की 'जुड़वा' 2 जैसी बड़ी कमर्सिअल फिल्मों में ज्यादा भुगतान नहीं मिला है. स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में तापसी से पूछा गया कि क्या उनके लिए यह चुनना मुश्किल है कि वह अपने करियर में किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे दिन आते हैं जब उन्हें एहसास होता है कि यह वास्तव में कितना चैलेंजिंग है.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मुश्किल है, क्योंकि तब मुझे जो फिल्में मिलती हैं उनमें मुझे भारी भार उठाना पड़ता है. एक्टर और लीड होने के नाते, मैं उस फिल्म का चेहरा बन जाती हूं और इसके साथ ही प्यार और ईंट-पत्थर दोनों आपके रास्ते में आ जाते हैं. खासतौर पर मैं जो फिल्में करती हूं. उनके माथे पर ब्लॉकबस्टर नहीं लिखा होता। आपके द्वारा उन्हें देखने के बाद ही उन्हें वह मान्यता मिलनी शुरू होती है.'

मुझे ज्यादा पे नहीं करते

तापसी ने कहा, 'मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहती हूं, उनमें एक रिस्क फैक्टर जुड़ा होता है. इसलिए, हर कोई यह रिस्क लेने में कम्फर्ट नहीं है, खासकर अगर उन्होंने अभी-अभी कोई बड़ी सफलता हासिल की हो. मुझे बजट संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि लोग मुझसे कहते हैं, 'ओह, ये महिला प्रधान फिल्में हैं इसलिए इनका बजट इतना नहीं हो सकता.' एक्ट्रेस ने कहा कि मजेदार बात यह है कि लोग सोचते हैं कि मैं पैसे के लिए 'जुड़वा' या 'डंकी' जैसी फिल्में की है. जिससे मुझे बहुत अधिक फीस मिली है. लेकिन नहीं, यह ऑपोज़िट है मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा फीस मिलती है जो मेरी वजह से सुर्खियों में हैं, जैसे कि 'हसीन दिलरुबा', और अन्य फिल्में वास्तव में मुझे ज्यादा पे नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुझे इसमें शामिल करके एक एहसान कर रहे हैं.

दैनिक आधार पर लड़ती हूं

एक्ट्रेस को लगता है पहले से ही एक बड़ा स्टार मौजूद है. हमें उसके लिए किसी और की जरुरत क्यों है? मैं इन धारणाओं से दैनिक आधार पर लड़ती हूं.' तापसी ने कहा कि बड़ी फिल्मों में काम करना एक स्ट्रगल है. जो उन्होंने प्रोड्यूस्ड नहीं की है. अब दर्शक भी जानते हैं कि हीरो तय करते हैं कि उनकी अधिकांश फिल्मों में हीरोइन कौन होगी, जब तक कि आपके पास एक बहुत बड़ा सुपर सक्सेस डायरेक्टर न हो जिसके पास अपने के खुद की ऑडियंस न हो फिर चाहे कुछ भी हो निर्देशक फैसला लेगा.'

एक्ट्रेस कौन होगी

तापसी जिनकी बड़े बजट की फिल्मों में राजकुमार हिरानी की 'डंकी', 'मिशन मंगल' और 'जुड़वा' 2 शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन 75 प्रतिशत बार, यह हीरो ही होता है जिसका इस पर बड़ा अधिकार होता है कि फिल्म में एक्ट्रेस कौन होगी. अब, जाहिर तौर पर एक्ट्रेस किसी ऐसे व्यक्ति को चाहेगा जो अधिक ट्रेंड में हो, कोई ऐसा व्यक्ति जो इस समय अधिक दर्शकों का ध्यान अट्रैक्ट कर रही हो. दूसरे सोचते हैं, 'मुझे किसी ऐसे व्यक्ति को चुन लेना चाहिए जो मुझ पर हावी न हो जाए.'

अगला लेख