Begin typing your search...

Taapsee Pannu और Kanika Dhillon ने अनाउंस की अपनी न्यू एक्शन फिल्म 'Gandhari'

एक्शन फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' के बाद एक बार फिर तापसी पन्नू एक न्यू एक्शन फिल्म लेकर आ रही है, जिसका टाइटल है 'गांधारी'

Taapsee Pannu और Kanika Dhillon ने अनाउंस की अपनी न्यू एक्शन फिल्म Gandhari
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 10 Sept 2024 12:55 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)और राइटर -प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) एक नई फीचर फिल्म के लिए फिर से साथ आ रही हैं, जिसका नाम 'गांधारी'(Gandhari) है. ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को इसकी अनाउंसमेंट की. अनुराग कश्यप की 2018 में आई 'मनमर्जियां' कनिका और तापसी के सहयोग की शुरुआत थी, और इस जोड़ी ने तब से 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मी रॉकेट', शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' और उनकी न्यू थ्रिलर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों पर काम किया है.

एक्शन फिल्म कर रही हूं

इस बारें में तापसी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि कनिका और मैं कुछ अलग करने के लिए फिर से सहयोग कर रहे हैं. यह पहली बार है जब कनिका ने कोई एक्शन फिल्म लिखी है. यह पहली बार है जब मैं भावनात्मक रूप से प्रेरित एक्शन फिल्म कर रही हूं.' एक प्रेस नोट के मुताबिक 'गांधारी' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी. जिसमें एक अलग तरह के मां और बच्चे के बीच के डीप बॉन्ड को दिखाया जाएगा.



दर्शकों की थी रिक्वेस्ट

तापसी ने आगे कहा कि उन्हें कुछ सालों से दर्शकों से एक्शन फिल्में करने की रिक्वेस्ट आ रही थी. खासकर 'नाम शबाना' और 'बेबी' में जासूस की भूमिका निभाने के बाद. तापसी ने कहा कि ऐसे समय में जब स्पाई फिल्मों का ट्रेड नहीं था, तभी मैंने इसे किया और बस कर लिया. एक्ट्रेस का कहना है कि जब ये ट्रेंड वापस आ रहा है तो मुझे इस जॉनर की कुछ फिल्में ऑफर की गई. हालांकि मैंने कुछ फिल्मों को ठुकरा दिया लेकिन जब कनिका ने मुझे 'गांधारी' ऑफर की तो ,मैंने इसे स्वीकार कर लिया. तापसी ने कहा, 'मैं इसमें कोई जासूस नहीं हूं! मैं एक मां हूं, जो बदला लेने के लिए लड़ने जा रही हूं.'

bollywood movies
अगला लेख