Begin typing your search...

'संघी कीड़ों को उनके गोबर'...जमकर ट्रोल होने के बाद स्वरा भास्कर का फूटा गुस्सा

स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार वह अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वह अपने पति संग मौलान नोमानी से मिलने पहुंची, जहां वह सूट-सलवार और दुपट्टा पहनें नजर आईं.

संघी कीड़ों को उनके गोबर...जमकर ट्रोल होने के बाद स्वरा भास्कर का फूटा गुस्सा
X
( Image Source:  Instagram/reallyswara )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Nov 2024 11:30 AM IST

हाल ही स्वरा भास्कर अपने पति फहाद संग मौलाना नोमानी से मिली थीं. जहां वह सिंपल कुर्ते में नजर आईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया. इस फोटो में स्वरा ने एक सिंपल सलवार-कुर्ता पहना हुआ है और उनका सिर दुपट्टे से ढका हुआ था. इस पिक्चर के साथ स्वरा की एक्टिंग के दिनों की एक ग्लैमरस फोटो भी है, जहां बिफोर और आफ्टर दिखाकर लोगों ने कहा कि वह रूढ़िवादी हो गई हैं.

ऐसा इसलिए है, क्योंकि स्वरा वुमेन एम्पावरमेंट के लिए आवाज उठाती थीं, लेकिन अब उनका बदलता लुक लोगों को दिक्कत दे रहा है. इसके बाद, सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया गया. अब आखिरकार एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.

स्वरा का ट्रोल्स को जवाब

स्वरा ने शादी के बाद अपनी दो बिफोर-आफ्टर के अलावा अपने पति फहाद संग दो फोटो पोस्ट की. इन फोटोज में स्वरा ने ड्रेस और ऑफ-शोल्डर गाउन जैसे वेस्टर्न आउटफिट पहने हुए है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "मुझे नहीं पता था कि शादी के बाद मेरे वॉर्डरोब की पसंद एक नेशनल साइबर डिबेट (अजीब) बन गई है. संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और चारा देने के लिए शादी के बाद मेरी और फोटोज यहां हैं."

इतना ही नहीं, स्वरा ने अपने पित उनके धर्म को इसमें घसीटने के लिए ट्रोल्स का भी मज़ाक उड़ाते हुए कहा- मुझे दुख है @FahadZirarAhmad एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति के आपके स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठते. लॉल!"

स्वरा भास्कर का वर्क प्रोफाइल

स्वरा बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं, जो रांझणा, नील बट्टे सन्नाटा और तन्नू वेड्स मन्नू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने साल 2023 में पॉलिटिशियन फहाद अहमद से शादी रचाई थी. इसके बाद सितंबर के महीने में अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया.बता दें कि

फहाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) में जाने से पहले समाजवादी पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने मुंबई दक्षिण-मध्य में अनुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लड़ा.

bollywood
अगला लेख