Surmedani फेम Tania के पिता पर हमला, इलाज के दौरान अस्पताल में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
घटना के तुरंत बाद, डॉ. कंबोज को मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी जान बचाने के प्रयास में जुटी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति अभी भी गंभीर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तानिया इन दिनों अपने जीवन के सबसे कठिन और इमोशनल दौर से गुजर रही हैं. बीते शुक्रवार, 4 जुलाई को एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना में उनके पिता, सीनियर डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज को उनके अपने क्लिनिक में दो अज्ञात हमलावरों ने बेहद नजदीक से गोली मार दी. इस वारदात में डॉ. कंबोज गंभीर रूप से घायल हो गए, और रिपोर्ट्स के अनुसार, तानिया भी इस घटना से गहरे आघात में हैं.
यह दर्दनाक घटना पंजाब के मोगा जिले के कोट इसे खान इलाके में स्थित हरबंस नर्सिंग होम में हुई, जहां डॉ. कंबोज सालों से अपने मरीज़ों की सेवा कर रहे थे. शुक्रवार दोपहर दोपहर बाद, दो अजनबी मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्लिनिक पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने खुद को मरीज़ बताया और क्लिनिक के भीतर दाख़िल हुए, शुरुआत में सब कुछ नार्मल मालूम हुआ, लेकिन चंद ही मिनटों बाद हालात अचानक बदल गए.
एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
इस दर्दनाक स्थिति पर एक्ट्रेस तानिया ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा, 'तानिया और उनके परिवार की तरफ से, हम यह शेयर करना चाहते हैं कि यह समय हमारे लिए बेहद कठिन, सेंसटिव और इमोशनल है. हम मीडिया और सभी से आग्रह करते हैं कि कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें इस स्थिति को समझने और संभालने का समय दें. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस घटना पर अटकलें न लगाएं और कोई झूठी कहानियां न बनाएं। आप सभी के सहयोग और समझ के लिए हम आभारी हैं.'
ट्रीटमेंट के दौरान चलाई गोलियां
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये हमलावर एक स्पष्ट और प्री-प्लान के तहत आए थे. मोगा के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'हमलावर मरीज़ के रूप में आए और जब डॉ. कंबोज मरीज़ों का इलाज कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने बेहद नजदीक से उन पर गोलियां चला दी. डॉक्टर को दो गोलियां लगी हैं और उनकी स्थिति अत्यंत नाज़ुक बनी हुई है.
खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज
घटना के तुरंत बाद, डॉ. कंबोज को मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी जान बचाने के प्रयास में जुटी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति अभी भी गंभीर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. पुलिस और फोरेंसिक टीमें इस हमले की जांच में पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं. जांच अधिकारियों ने क्लिनिक और उसके आस-पास के पूरे एरिया को सील कर दिया है, ताकि क्राइम सीन से कोई भी सबूत नष्ट न हो सके. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ़्तार किया जा सके.
कौन हैं तानिया
तानिया पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने से पहले साल 2011 में उन्होंने कॉलेज में Miss Amritsar का खिताब जीता। 2016 में बॉलीवुड फिल्म 'सरबजीत' में रोल ऑफर मिला लेकिन फ़ाइनल टेस्ट टकराने के कारण मना करना पड़ा। तानिया को साल 2020 में एम्मी विर्क के साथ सुफ़ना में देखा गया. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. इसके बाद किस्मत 2 (2021), लेख (2022), बाजरा दा सिट्टा, ओए मखना, गोड्डे-गोड्डे छा (2023) और हाल ही में Illti (2025) में नजर आईं.