Begin typing your search...

Alia Bhatt के बॉडीगार्ड ने Big Boss फेम Abhishek Kumar को धक्का मार दिखाया था बाहर का रास्ता

अभिषेक ने इस घटना को निगेटिव नहीं, बल्कि इंस्पिरेशन के रूप में लिया. उन्होंने खुद पर मेहनत की, एक्टिंग सीखी, छोटे से सफर की शुरुआत की और धीरे-धीरे टीवी और म्यूजिक वीडियो की दुनिया में पहचान बनाई.

Alia Bhatt के बॉडीगार्ड ने Big Boss फेम Abhishek Kumar को धक्का मार दिखाया था बाहर का रास्ता
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 July 2025 8:17 PM

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 'उडारियां', 'बेकाबू' जैसे शोज़ और रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अपने शानदार अभिनय और दमदार व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीता है। इसके साथ ही वो हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14’ में भी नजर आए, जहां वे टॉप 5 फाइनलिस्ट तक पहुंचे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी इसी अभिषेक कुमार ने 2013 में फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में एक क्राउड आर्टिस्ट यानी भीड़ का हिस्सा बनकर काम किया था? उस समय वह सिर्फ एक मौका चाहते थे अपनी फेवरेट स्टार आलिया भट्ट के साथ एक फोटो खिंचवाने का.

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने इस किस्से को याद करते हुए कहा, '2013 में जब मैं ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ की शूटिंग कर रहा था, तब मैंने 22 दिन आलिया भट्ट के साथ काम किया. आखिरी दिन मैंने सोचा कि आज उनके साथ एक फोटो ले लूं। लेकिन जब मैं करीब गया, तो उनके बाउंसर ने मुझे धक्का देकर हटा दिया...बहुत बुरा लगा. उसी वक्त मैंने खुद से एक वादा किया – एक दिन ऐसा आएगा जब आलिया भट्ट के साथ मेरी तस्वीर खुद लोग क्लिक करेंगे.'

'जिगरा' के प्रमोशन में हुई मुलाकात

अभिषेक ने इस घटना को निगेटिव नहीं, बल्कि इंस्पिरेशन के रूप में लिया. उन्होंने खुद पर मेहनत की, एक्टिंग सीखी, छोटे से सफर की शुरुआत की और धीरे-धीरे टीवी और म्यूजिक वीडियो की दुनिया में पहचान बनाई. 2024 में जब आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर पहुंचीं, तब कुछ ऐसा हुआ जो अभिषेक के लिए सपने के सच होने जैसा था. आलिया ने खुद अभिषेक से कहा, 'अभिषेक, चलो एक सेल्फी क्लिक करते हैं.' अभिषेक ने इस मौके को बेहद इमोशनल तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया.

डाउन टू अर्थ हैं आलिया

उन्होंने लिखा, '2013 में एक तस्वीर तक नहीं मिली थी, आज 2024 में मैम ने खुद बोला, चलो पिक्चर लेते हैं. ये दिन भी देखना था...मतलब ग्रोथ हुई है लाइफ में जय माता दी.' उनके इस पोस्ट और सच्चाई से भरे जज़्बात को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने भी भरपूर सराहना की. किसी ने कहा, 'अभिषेक दिल से अच्छे इंसान हैं.' तो किसी ने आलिया के लिए लिखा, 'इतनी बड़ी सुपरस्टार होने के बावजूद वह कितनी डाउन टू अर्थ हैं.' किसी ने कहा, 'जिसका फैन था, आज वही उसकी फैन बन गई है.' अभिषेक ने एक आम भीड़ में खड़े कलाकार से लेकर टीवी का जाना-माना नाम बनने तक का सफर खुद मेहनत से तय किया है. उन्होंने न सिर्फ टैलेंट दिखाया, बल्कि हर मौके का सम्मान किया और कभी हार नहीं मानी.

Alia Bhattbollywood
अगला लेख