Begin typing your search...

फिर मचा संजय कपूर की वसीयत पर बवाल, करिश्मा के वकील ने प्रिया सचदेवा को बताया 'सिंड्रेला वाली सौतेली मां'

एक बार फिर संजय कपूर की वसीयत को लेकर विवाद गहरा गया है और मामला कानूनी टकराव तक पहुंच गया है. इस विवाद में अब करिश्मा कपूर के वकील ने बड़ी और तीखी टिप्पणी करते हुए संजय की पत्नी प्रिया सचदेवा की तुलना "सिंड्रेला की सौतेली मां" से कर डाली है. यह बयान सामने आते ही मामला और गर्मा गया है.

फिर मचा संजय कपूर की वसीयत पर बवाल, करिश्मा के वकील ने प्रिया सचदेवा को बताया सिंड्रेला वाली सौतेली मां
X
( Image Source:  x-@Brajesh33317321 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Oct 2025 6:10 PM IST

सजंय कपूर की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ रुपए की विरासत को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है, जहां करिश्मा कपूर के बच्चे अपना हक मांग रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रिया सचदेव उनके खिलाफ खड़ी हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों की तरफ़ से पेश वकील महेश जेठमलानी ने ऐसा बयान दिया जिससे कोर्टरूम में सरगर्मी बढ़ गई.

वकील ने अपने बयान में प्रिया सचदेव की तुलना सिंड्रेला की सौतेली मां से की. उन्होंने कहा कि 'ये तो सिंड्रेला की सौतेली मां जैसी हैं.' जेठमलानी ने आरोप लगाया कि प्रिया सचदेव ने करिश्मा कपूर के बच्चों का हक़ सीमित करने की चाल चली है.

जेठमलानी का आरोप- 'किसे है लालच?'

जेठमलानी ने कोर्ट में कहा कि प्रिया सचदेव कपूर के पास पहले ही कुल संपत्ति का 60% हिस्सा है, अपने बेटे के नाम 12% गया है, और ट्रस्ट का 75% कंट्रोल उनके पास है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर फिर लालच किसे है? साथ ही उन्होंने कोर्ट को बताया कि इतनी जल्दी में प्रिय ने बेनीामी फॉर्म्स जैसे दस्तावेज भी तैयार कर लिए, जो कंपनियों के बेनेफिशियरीज़ को तय करने में काम आते हैं.

वसीयत पर उठ रहे सवाल

कोर्ट ने जब पूछा कि वसीयत टाइप की हुई थी या हाथ से लिखी, तो जेठमलानी ने जवाब देते हुए कहा कि यह टाइप की हुई. जेठमलानी ने कहा कि इतने बड़े कारोबार और संपत्ति वाले इंसान द्वारा बिना किसी वकील से सलाह लिए इतनी बड़ी वसीयत बनाई जाना मुमकिन नहीं है. उन्होंने दावा किया कि वसीयत में कई खामियां हैं और संभव है कि यह बाद में बदली गई हो, क्योंकि बदलाव करने वाला एक व्यक्ति अंतिम संस्कार के अगले दिन कंपनी का डायरेक्टर भी बन गया था.

कब होगी अगली सुनवाई?

अब यह हाई-वॉल्यूम विरासत का मामला पूरे बॉलीवुड और बिजनेस जगत की नजरों में है. करिश्मा कपूर के बच्चे अपने पिता की संपत्ति में इक्विटेबल शेयर पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. अदालत ने सुनवाई को 16 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. तब तक के लिए यह जानने के लिए इंतजार करना होगा कि आगे क्या होता है.

bollywood
अगला लेख