भूतों से सामना! कोरियाई हॉरर फिल्म Exhuma की शूटिंग के दौरान हुए भूतिया अनुभव, Kim Go-eun समेत पूरी टीम हुई बीमार
'एक्सहुमा' की कहानी एक पुरानी कब्र की खुदाई के इर्द-गिर्द घूमती है. जब कुछ लोग एक अशुभ (अपशकुनी) कब्र की मिट्टी हटाते हैं, तो उनके जीवन में भयानक और अलौकिक घटनाओं की शुरुआत हो जाती है.

हॉरर फिल्मों की दुनिया में डर, रहस्य और सस्पेंस वो तीन चीजें हैं जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखती हैं. किसी भी डरावनी फिल्म का असली असर तभी होता है जब देखने वाले को यह महसूस हो कि कहानी हकीकत के क़रीब है. इसी वजह से बहुत से निर्देशक अपनी फिल्मों में वास्तविक घटनाओं से जुड़ी बातें या असली माहौल शामिल करते हैं ताकि डर और भी गहरा लगे. ऐसी ही एक कोरियाई फिल्म है 'Exhuma' (एक्सहुमा), जिसने न सिर्फ़ अपनी दिल दहला देने वाली कहानी से लोगों को डराया, बल्कि उसकी शूटिंग के दौरान हुई रहस्यमयी घटनाओं ने भी दर्शकों और आलोचकों को हैरान कर दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के एक शमनवाद (जादू-टोना से जुड़ा) सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी टीम को डरा दिया. उस सीन में एक्ट्रेस किम गो-यून खुद एक शमन (जादूगर) का किरदार निभा रही थी. शूटिंग के बाद न सिर्फ़ किम गो-यून, बल्कि उनके को-एक्टर यू हे-जिन और कई क्रू मेंबर्स अचानक बीमार पड़ गए.
कोई अदृश्य ताकत वहां मौजूद थी
मैजिशियन एडवाइजर ली दा-यंग और गो चुन-जा, जो इस फिल्म की स्पिरिचुअल एडवाइजर थी, उन्होंने बाद में एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में बताया. अप्रैल 2024 में एमबीएन एंटरटेनमेंट से बातचीत में उन्होंने कहा, 'उस सीन की शूटिंग के दौरान हमने कुछ बहुत अजीब महसूस किया. मॉनिटर के पीछे से कोई बहुत तेज़ चीज़ गुज़री, जैसे कोई अदृश्य ताकत वहां मौजूद थी.' किम गो-यून और ली डो-ह्यून ने भी कहा कि उस सीन के दौरान जो मंत्र और ढोल बजाए गए, वे असल शमन प्रथाओं से प्रेरित थे. इसलिए, उनके अनुसार 'ऐसे सीन्स में किसी आत्मा का प्रभाव किसी पर भी पड़ सकता है.'
फिल्म की कहानी
'एक्सहुमा' की कहानी एक पुरानी कब्र की खुदाई के इर्द-गिर्द घूमती है. जब कुछ लोग एक अशुभ (अपशकुनी) कब्र की मिट्टी हटाते हैं, तो उनके जीवन में भयानक और अलौकिक घटनाओं की शुरुआत हो जाती है. फिल्म धीरे-धीरे यह दिखाती है कि कब्र के नीचे सिर्फ़ मिट्टी नहीं, बल्कि कुछ भूतिया रहस्य दफन हैं. इस फिल्म को जंग जे-ह्यून ने लिखा और निर्देशित किया है. यह 22 फरवरी 2024 को रिलीज़ हुई थी और कोरिया समेत दुनियाभर में इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
कलाकारों की टीम
फिल्म में कई जाने-माने कोरियाई कलाकार हैं, जैसे- चोई मिन-सिक (किम सांग-देओक के रूप में), किम गो-यून (ली ह्वा-रिम के रूप में), यू हे-जिन (गो यियोंग-ग्यून के रूप में), ली डो-ह्यून (यून बोंग-गिल के रूप में), किम सन-यंग, जंग युन-हा और ली जोंग-गू ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं.
कहां देखें यह फिल्म
अगर आपने यह डरावनी और रहस्यमयी फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो आप इसे प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम कर सकते हैं. फिल्म कोरियाई सिनेमा का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे वास्तविक लोककथाओं, परंपराओं और रहस्यमय धार्मिक अनुष्ठानों को मिलाकर एक ऐसी कहानी बनाई जा सकती है जो डर के साथ सोचने पर भी मजबूर कर दे.