इस कारण से गोविंदा और डेविड के बीच आई थी दूरियां, सुनीता ने बताया चमचे करते हैं ब्रेन वॉश
90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. गोविंदा ने अपनी कॉमेडी फिल्मों के जरिए जनता को खूब हंसाया है. उन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इसके अलावा, गोविंदा ने कई सोलो हिट फिल्में भी दी हैं.

भला 90 के दशक की सबसे पसंदीदा डायरेक्ट और स्टार की जोड़ी, गोविंदा और डेविड धवन को कौन भूल सकता है, लेकिन एक समय बाद इन दोनों के बीच मनमुटाव आ गया था. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से पॉडकास्ट टाइमआउट विद अंकित के दौरान डेविड और गोविंदा के झगड़े के बारे में सवाल किया. इस पर सुनीता ने बताया कि डेविड ने गोविंदा को कहा था कि उन्हें फिल्मों में सेकेंडरी रोल करने चाहिए.
सुनीता ने कहा कि "शायद गोविंदा को सेकंड लीड का आइडिया पसंद नहीं आया, क्योंकि 90 के दशक में उन्होंने डेविड के साथ सिर्फ़ सोलो हिट फ़िल्में ही दी थीं. इस कारण से शायद वह यह बात पचा नहीं पाए कि मैं अक्षय की तरह सेंकड लीड क्यों करूं. इस कारण से दोनों के बीच मतभेद हुए.
स्टारडम खत्म होने का पता होना चाहिए
इस पॉडकास्ट में सुनीता ने यह भी कहा “मेरे हिसाब से हीरो को पता होना चाहिए कि उसका समय कब खत्म हो गया है. आप 90 के दशक के टॉप स्टार थे, लेकिन अगर आप अभी भी 90 के दशक की दुनिया में जीना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता है. डेविड ने उनसे कहा होता कि उन्हें अमिताभ बच्चन या अक्षय कुमार की तरह सेकेंड लीड रोल भी करने चाहिए.
डेविड नहीं थे गलत
सुनीता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि डेविड ग़लत थे और गोविंदा भी अपनी जगह सही थे, क्योंकि उन्होंने पहले कभी सेकंड लीड रोल नहीं किया था." इसके साथ ही उन्होंनें कहा 'समस्या आपके आस-पास के लोगों की भी है; वे आपको जहर देते हैं, आपके दिमाग में यह कहानी भरते हैं कि आप हीरो हैं और आपको केवल वही किरदार करने चाहिए. लेकिन यह काम नहीं करता, आपको ट्रेंड के साथ चलना चाहिए'.
खुद का 'वाह वाह प्रोडक्शंस' हाउस खोलें
सुनीता आहूजा ने बताया कि वह गोविंदा के काम की वोकल क्रिटिक रही हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि यह बात हमेशा एक्टर को अच्छी नहीं लगती क्योंकि वह "चमचों" से घिरे रहते हैं. "मैं हमेशा उनसे कहती हूं. वह कहते हैं कि मेरे घर में ही मेरे दुश्मन हैं. लेकिन मैं कहती हूं 'हम आपके दुश्मन नहीं हैं, बस आपको सच्चाई बता रहे हैं, आपको सुनना चाहिए'. लेकिन एक हीरो के आस-पास चार चमचे होते हैं. मैं उनमें से नहीं हूं. मैं सच में उन पर गुस्सा करती हूं और हमेशा कहती हूं, उन्हें अपना खुद का 'वाह वाह प्रोडक्शंस' शुरू करना चाहिए और अधिक से अधिक चमचे लॉन्च करने चाहिए,".
गोविंदा की हिट फिल्में
गोविंदा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग के दीवाने हम सभी हैं. गोविंदा ने 'दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे बियां, भागम-भाग, हसीना मान जाएगी और साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों में काम किया है.