Begin typing your search...

दिदिया के देवरा... Suhana Khan का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- इसको देखकर अच्छे-अच्छे की नज़र चढ़ जाएगी | Video

इंफ्लुएंसर सुहाना खान ने हनी सिंह के गाने मिनिएक में ‘दिदिया के देवरा’ लिरिक्स पर डांस किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और मज़ाकिया अंदाज में कहते हैं कि सुहाना की खूबसूरती से अच्छे-अच्छे की नज़र चढ़ जाएगी.

दिदिया के देवरा... Suhana Khan का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- इसको देखकर अच्छे-अच्छे की नज़र चढ़ जाएगी | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 12 Aug 2025 5:00 PM IST

इंफ्लुएंसर सुहाना खान ने हाल ही में मशहूर सिंगर हनी सिंह के गाने 'मिनिएक' में दिदिया के देवरा के लिरिक्स पर शानदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सुहाना की यह वीडियो उनके फैंस और आम दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. वीडियो में उनका स्टाइलिश और ग्रेसफुल डांस लोगों का दिल जीत रहा है.

सुहाना खान के इस डांस वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है. कई यूजर्स ने उन्हें "सुन्दर", "बेहतरीन" और "डांसिंग क्वीन" कहते हुए उनके कला और परफॉर्मेंस की तारीफ की है. एक यूजर ने तो मजाकिया अंदाज में लिखा, "इसको देख कर अच्छे-अच्छे की नज़र चढ़ जाएगी" जो सुहाना की खूबसूरती और टैलेंट दोनों का एक अंदाज था. यह वीडियो उनके फैंस के बीच और भी लोकप्रिय हो रहा है.

सुहाना की सोशल मीडिया पर मौजूदगी

सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 65 लाख फॉलोअर्स हैं, जो उनकी स्टाइल, फैशन और पर्सनल लाइफ पर नजर रखते हैं. उनकी वायरल वीडियो और तस्वीरें हमेशा चर्चा में रहती हैं. सुहाना के डांस वीडियो भी उनकी पर्सनैलिटी को और निखारते हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ती है.

फैशन और टैलेंट का संगम

सुहाना सिर्फ बॉलीवुड स्टार किड नहीं, बल्कि अपनी खुद की पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. वे न केवल डांसिंग और एक्टिंग में रुचि रखती हैं, बल्कि फैशन आइकॉन भी बनती जा रही हैं। उनका स्लीक लुक, कॉन्फिडेंस और परफॉर्मेंस उन्हें सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में खास बनाते हैं. उनका यह वायरल डांस वीडियो इसी का उदाहरण है.

म्यूजिक वीडियो में आ चुकी है नजर

सुहाना खान कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे उनके वीडियो और फैंस की बढ़ती संख्या दर्शाती है कि वे अपने करियर में काफी आगे बढ़ेंगी. सुहाना का यह डांस वीडियो भी उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोल सकता है.

Viral Video
अगला लेख