Begin typing your search...

Anurag Basu की अनटाइटल्ड फिल्म से Sreeleela का डेब्यू, Kartik Aaryan संग करेंगी रोमांस

पैन इंडिया लेवल पर 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम नंबर 'किसिक' में डांस फ्लोर पर धूम मचाने के बाद से श्रीलीला इंडस्ट्री का हॉट टॉपिक बन गई. एक्ट्रेस जिन्होंने लीड रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम किया है, अब अनुराग बसु और प्रीतम के म्यूजिक ड्रामा के साथ कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने को तैयार हैं.

Anurag Basu की अनटाइटल्ड फिल्म से Sreeleela का डेब्यू, Kartik Aaryan संग करेंगी रोमांस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Feb 2025 12:23 PM IST

2022 में, बॉलीवुड हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने उस समय इंटरनेट पर तहलका मचा दिया जब उन्होंने एक साथ अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की, जिसका टाइटल 'आशिकी 3' था. अब इस मच अवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया. जिसने कार्तिक के फैंस को गूसबंप दे दिया है.

फर्स्ट लुक में मेकर्स ने फीमेल लीड को लेकर कोई सीक्रेट न रखते हुए कंफर्म कर दिया है कि साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इस अनटाइटल फिल्म का हिस्सा है. रश्मिका मंदाना, कीरथि सुरेश, सामंथा रूत प्रभु के बाद यह उनका पहले बॉलीवुड डेब्यू है. फर्स्ट लुक की शुरुआत में कार्तिक 90 के दशक में आई राहुल रॉय और अन्नू अग्रवाल स्टारर 'आशिकी' का हिट ट्रैक 'तू मेरी जिंदगी है' गाते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस दिवाली.'

तृप्ति की जगह आईं श्रीलीला

पिछले कुछ महीनों से, फिल्म तृप्ति डिमरी की एंट्री के साथ सुर्खियां बटोर रही है और उसके बाद अफवाहों के साथ उनके बाहर निकलने से पता चलता है कि रणबीर कपूर की 'एनिमल' (2023) के बाद उनकी इमेज स्क्रिप्ट में फिट नहीं बैठती है. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में एचटी सिटी के साथ बातचीत में, निर्देशक ने स्पष्ट किया कि फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है और न्यू फीमेल लीड की अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी. तृप्ति के बाहर निकलने पर चर्चा करते हुए उन्होंने तारीखों के मुद्दे का हवाला दिया. खैर, म्यूजिक का टीज़र अब बाहर आ गया है और श्रीलीला को कार्तिक के साथ मुख्य भूमिका मिली है.

बॉलीवुड में श्रीलीला का डेब्यू

पैन इंडिया लेवल पर 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम नंबर 'किसिक' में डांस फ्लोर पर धूम मचाने के बाद से श्रीलीला इंडस्ट्री का हॉट टॉपिक बन गई. एक्ट्रेस जिन्होंने लीड रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम किया है, अब अनुराग बसु और प्रीतम के म्यूजिक ड्रामा के साथ कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने को तैयार हैं. जारी किए गए टीज़र में टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, टीज़र क्लिप में कार्तिक का किरदार 'तू ही आशिकी है' गा रहे है और श्रीलीला से रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.

Kartik Aaryanbollywoodbollywood movies
अगला लेख