Begin typing your search...

मंच टूटने से साउथ एक्ट्रेस Priyanka Mohan को आई चोटे, इवेंट में घायल हुए तीन अन्य लोग

गुरुवार को तेलंगाना के टोरूर में कसम शॉपिंग मॉल के उद्घाटन इवेंट में साउथ एक्ट्रेस प्रियंका मोहन पहुंची। लेकिन वहां मंच टूटने से अफरा-तफरी मच गई जिसमें एक्ट्रेस को भी चोटे आई. हालांकि अब प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा है.

मंच टूटने से साउथ एक्ट्रेस Priyanka Mohan को आई चोटे, इवेंट में घायल हुए तीन अन्य लोग
X
Image From Instagram : priyankaamohanofficial
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 Oct 2024 11:23 AM IST

प्रियंका मोहन हाल ही में एक कार्यक्रम में मंच गिरने से बाल-बाल बच गईं. एक्ट्रेस गुरुवार को तेलंगाना के टोरूर में कसम शॉपिंग मॉल के उद्घाटन इवेंट में शामिल हुईं थी, तभी मंच टूटकर गिर गया. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में कांग्रेस नेता झांसी रेड्डी समेत तीन लोग घायल हो गए.

मंच गिरने से विधायक यशस्विनी की मां और कांग्रेस पार्टी की प्रभारी हनुमानमंडला झांसी रेड्डी भी घायल हो गईं. इस घटना से जहां भीड़ में दहशत फैल गई, वहीं प्रियंका को मामूली चोटें आने के कारण उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. एक्ट्रेस ने अब ट्विटर पर घटना के बारे में एक अपडेट शेयर किया है.

मामूली चोटों के साथ बच गई

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'आज टोरूर में एक इवेंट में हुई दुर्घटना के के बारें में मैं अपने फैंस को बताना चाहती थी कि मैं ठीक हूं और भाग्यशाली हूं कि मामूली चोटों के साथ बच गई. जिन लोगों को इस घटना में कोई चोट आई है, उनके जल्द ठीक होने के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। मैं उन सभी को प्यार और देखभाल के मैसेज के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो उन्होंने मुझे भेजे, धन्यवाद.'

एक्टिंग करियर की शुरुआत

प्रियंका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'ओंध काथे हेला' (2019) से की. बाद में उन्होंने डॉक्टर (2021), 'एथरक्कुम थुनिंधवन' (2022), 'डॉन' (2022), 'टिक टोक' (2023) और 'कैप्टन मिलर' (2023) जैसी तमिल फिल्मों में काम किया. उन्होंने नानी के गैंग लीडर (2019), 'श्रीकरम' (2021) और 'सारिपोधा सनिवारम' (2024) जैसी तेलुगु फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.

इस फिल्म में आएंगी नजर

प्रियंका अगली बार एम राजेश द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक-कॉमेडी 'ब्रदर' में दिखाई देंगी. फिल्म में जयम रवि, भूमिका चावला, सरन्या पोनवन्नन, सीता, नटराजन सुब्रमण्यम, अच्युत कुमार, राव रमेश, वीटीवी गणेश, सतीश कृष्णन, योगी बाबू, रोबो शंकर और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. वह धनुष द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी 'निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबम' में भी एक खास भूमिका निभाएंगी.

अगला लेख