Sobhita Dhulipala ने पेली कुटुरु फंक्शन से शेयर की तस्वीरें, फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का रेड साड़ी लुक
महज चंद दिनों में साउथ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. अब एक्ट्रेस ने 'रात्रि स्थापना एवं मंगलस्नानम' के बाद पेली कुटुरु प्री-फंक्शन की तस्वीरें शेयर की है.

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की शादी 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. उससे पहले, शोभिता ने अपना पेली कुटुरु प्री-फंक्शन किया था. जो एक तरह का ट्रेडिशनल दुल्हन स्नान है. जिसमें उन्होंने बड़ों से आशीर्वाद मांगते हुए इनसाइड तस्वीरें पोस्ट की.
शोभिता ने पेली कुटुरु प्री-फंक्शन के लिए पारंपरिक रेड और गोल्डन कलर की साड़ी चुनी। जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं. तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ खुशी के पल शेयर करती दिख रही हैं, क्योंकि वे उसके पैरों पर हल्दी का लेप लगाते हैं और उसकी आरती उतारते हैं, जो एक्ट्रेस के दुल्हन बनने का संकेत देता है.
फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन
तस्वीरों में एक्ट्रेस खुश दिख रही है क्योंकि वह परिवार के बड़ों से आशीर्वाद ले रही है और प्री-फंक्शन के बाद तस्वीरें खिंचवा रही है. कई फैंस ने तस्वीरों के नीचे कॉमेंट्स सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधें जिसमें हमें सबसे पहले 'फर्जी' फेम एक्ट्रेस राशी खन्ना का कॉमेंट देखने को मिला. उन्होंने लिखा, 'प्यारी लग रही हो.' 'मिर्जापुर' फेम मुन्ना भैया उर्फ दिव्येन्दु ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की. एक फैन ने लिखा, 'ये तस्वीरें बिल्कुल अविश्वसनीय हैं.' अन्य, 'शोभिता जो भी पहनती है उसमें हमेशा कूल और सुंदर दिखती है.'
आपनाया ट्रेडिशनल रास्ता
हाल ही में एक्ट्रेस ने 'रात्रि स्थापना एवं मंगलस्नानम' की खास तस्वीरें शेयर की थी. जो एक तरह की पारंपरिक हल्दी रस्म है, जो पेली कुटुरु समारोह से पहले होती है. बता दें कि शादी से पहले की चकचौंध भरी पार्टी को छोड़ शोभिता ने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल रास्ता अपनाने का ऑप्शन चुना. इस साल अगस्त में सगाई करने से पहले चैतन्य ने शोभिता को दो साल तक डेट किया. फैंस अक्सर इस कपल को वेकेशन पर स्पॉट करते थे. चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी वे 2021 में अलग हो गए.