Naga Chaitanya के मंगलसूत्र पहनाते ही Sobhita Dhulipala के आंखों से छलके आंसू, वायरल हुआ वीडियो
बीते चार दिसंबर को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है. जिसमें नागा शोभिता को मंगलसूत्र पहना रहे हैं.

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई. नागार्जुन ने पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अब अन्य तस्वीरों के साथ शादी से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. जिसमें नागा, शोभिता को मंगलसूत्र पहना रहे हैं और परिवार के बाकी सदस्य इस पल का जश्न मना रहे हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है जैसे ही नागा शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हैं वह बेहद इमोशनल हो जाती हैं.
फिल्म पेज तेलुगु360 के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए शादी के वीडियो में नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. वह नीचे झुके और परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों से घिरे हुए शोभिता के गले में मंगलसूत्र बांध दिया. कई महिलाएं इस खास मौके पर खुश हुईं और कुछ तालियां बजाती नजर आईं. वेडिंग प्लेस यानी अन्नपूर्णा स्टूडियो को गेंदे के फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था. वीडियो में नागार्जुन को भी देखा गया, जो इस खास पल को देखकर खुश दिख रहे थे. शादी के लिए दुल्हन ने गोल्डन रेशम की साड़ी के साथ टेंपल ज्वैलेरी के साथ और बालों में मोगरे का गजरा पहना जिसमें वह प्योर तेगलु ट्रेडिशनल ब्राइड लुक में बेहद सुंदर लग रही है.
तुम बहुत सारी खुशियां लाई हो
वहीं नागार्जुन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में तस्वीरें शेयर करने के लिए एक्स का सहारा लिया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और इमोशनल पल रहा है. मेरी प्यारी चाय को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है-आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'यह सेलिब्रेशन और भी गहरा नाता रखता है क्योंकि इसमें एएनआर गरू का आशीर्वाद शामिल है. उनकी प्रतिमा को उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थापित किया गया था. ऐसा महसूस होता है मानो इस यात्रा के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है. मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वादों के लिए कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद देता हूं.'
शामिल हुए यह गेस्ट
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की बात की जाए तो चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, साथ ही पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चैतन्य के साथ एक तस्वीर शेयर की है.