'एक किस हो जाए', पैपराजी ने किए Udit Narayan के जख्म ताजा
हाल ही में उदित नारायण द रोशन की सक्सेस बैश पार्टी में शामिल हुए. किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद यह उनकी पहली पब्लिक अपीरियंस है. इस दौरान सिंगर से पैपराजी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सभी हैरान हो गए.

उदित नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फीमेल फैन को किस किया था. इसके बाद सिंगर को जमकर ट्रोल किया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई पुरानी वीडियोज वायरल हुईं. इस मामले में अभिजीत भट्टाचार्य ने उनका सपोर्ट किया. वहीं, हाल ही में उदित नारायण रोशन्स की सक्सेस पार्टी में दिखे, जहां पैपराजी ने इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर उनका मजाक उड़ाया.
इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उदित नायारण ने पहली बार पब्लिक में नजर आए. रोशन्स की सक्सेस पार्ट में उदित पैपराजी के लिए मुस्कुराते और पोज़ देते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने पैपराजी के कहने पर ' पापा कहते हैं ' गाना भी गाया.
'सर एक किस हो जाए'
इसके बाद जब वे गाना गाते हुए इवेंट वेन्यू के अंदर गए, तो पपराजी ने विवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा 'सर एक किस हो जाए' हालांकि, उन्होंने इस कमेंट को नज़रअंदाज़ कर दिया. जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, Reddit यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया. जहां एक कमेंट में लिखा था '"यह सब तब तक मजेदार और खेल जैसा है जब तक उदित जी पैप को पकड़कर उनकी इच्छा पूरी नहीं कर देते हैं'. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि यह बिल्कुल सिनेमा है. वहीं, एक कमेंट में लिखा था 'मुझे लगा कि वह बाहर जाते समय किसी को पकड़ लेंगे. एक Reddit यूजर ने कहा, "वह लेडी टेंशन में दिख रही थी कि वह अंदर जाते समय अचानक उस पर किस कर सकता है!"
उदित नारायण ने दी सफाई
उदित नारायण ने दी सफाई उदित नायारण ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि 'मैं अब 46 सालों से बॉलीवुड में हूं और मेरी इमेज कभी ऐसी नहीं रही कि मैं फैंस को जबरदस्ती किस करूं. हकीकत में जब मैं अपने फैंस का प्यार देखता हूं, तो मैं आभार में अपने हाथ जोड़ लेता हूं. मंच पर मैं झुक जाता हूं, यह सोचकर कि यह पल शायद फिर कभी न आए.