Begin typing your search...

Singham Again का पहला गाना 'जय बजरंगबली' हुआ रिलीज, दिखी रामायण की झलक

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Singham Again के ट्रेलर के बाद अब गाना रिलीज किया जा चुका है. गाने में हनुमान चालीसा के बोल हैं, जिससे आंखों के सामने रामायण की झलक आ जाती है. इस गाने में अजय भगवान राम और रणवीर को हनुमान जी के रूप में दिखाया गया है.

Singham Again का पहला गाना जय बजरंगबली हुआ रिलीज, दिखी रामायण की झलक
X
( Image Source:  Credit- @ ajaydevgn )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Oct 2024 3:37 PM IST

अजय देवगन के फैंस लंबे समय से सिंघम अगेन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अब इस फिल्म का गाना रिलीज किया जा चुका है. इस गाने की शुरुआत अजय देवगन अपने बेहतरीन डायलॉग से होती है, जिसका नाम जय बजरंगबली है.

यह ट्रैक हनुमान चालीसा से प्रेरित है, जिसमें भगवान राम, हनुमान और लक्ष्मण से प्रेरित अजय देवगन, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ द्वारा निभाए गए किरदारों के बीच के संबंध को दिखाता है. इस गाने में रणवीर को पवन पुत्र हनुमान और अजय को राम भगवान के तौर पर दिखाया गया है.

देखने को मिलेगी रामायाण की झलक

इस गाने में पूरी स्टार कास्ट है, जिन्हें रामायण के किरदारों से जोड़ा गया है. इससे गाने में रामायण की झलक देखने को मिलती है. बता दें कि इस गाने को एक नहीं बल्कि कई सिंगर्स ने आवाज दी है. वहीं इस गाने के लिरिक्स स्वानंद किरकिरे लिखे हैं और सॉन्ग को थामन एस ने कंपोज किया है.


फैंस को पसंद आया गाना

गाना रिलीज होते ही फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. अपना रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा-"आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन आप अजय देवगन को नजरअंदाज नहीं कर सकते. आखिरकार, बॉलीवुड ने साउथ इंजियन फिल्मों के सिद्धांतों पर चलना शुरू कर दिया." एक दूसपे शख्स ने लिखा, "जय बजरंगबली, सिंघम अगेन!!! आपको और शक्ति मिले! भक्ति गीत वाकई बहुत अच्छा है...इसने वाकई मेरे रोंगटे खड़े कर दिए हैं." एक कमेंट में लिखा था, "सिंघम वापस आ गया है, पावर और एक्शन से भरपूर. यह फिल्म 1000000000 बाहुबली और साउथ की फिल्मों को पीछे छोड़ देगी."

सिंघम अगेन के बारे में

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और रवि किशन जैसे कई स्टार्स हैं. सिंघम अगेन सुपरहिट फ्रैंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. पहली बार यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हो चुकी है, जिसमें अजय देवगन के साथ काजल अग्रवाल और प्रकाश राज लीड रोल में थे.

यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. अजय की फिल्म कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स-ऑफिस पर टकराएगी. अब देखना यह होगा कि फैंस रूह बाबा को पसंद करते हैं या अजय देवगन को?

Kareena kapoor
अगला लेख