Begin typing your search...

दीवाली पर Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म का होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश, फैंस ने बताया कौन सी मूवी मचाएगी धमाल!

Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये दोनों ऑइकॉनिक फिल्में साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी. अब देखना यह होगा कि कार्तिक आर्यन या अजय देवगन, कौन दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर पाएगा.

दीवाली पर Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म का होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश, फैंस ने बताया कौन सी मूवी मचाएगी धमाल!
X
Instagram- @kartikaaryan
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 12 Sept 2024 2:10 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में फिल्मों के बीच क्लैश होना अब एक आम बात बन गई है, लेकिन यह चीज़ फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए मुश्किल साबित हो सकती है। क्लैश में एक फिल्म हिट हो जाती है जबकि दूसरी बुरी तरह पिट जाती है। भले ही फिल्म की कहानी कितनी भी अच्छी क्यों न हो। हालाकिं, यह टकराव ऑडियंस के लिए काफी रोमांचक हो जाता है। जल्द ही दीवाली के मौके पर फिल्मों के दीवानों को बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला बॉलीवुड के हिट एक्टर्स यानी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन के बीच होगा। हालांकि, फिल्म सिंघम को लेकर यह अफवाह थी कि प्रोड्यूसर डेट बदल सकते हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कोई भी पीछे हटने के लिए राजी नहीं है। चलिए फैंस से जानते हैं कौन-सी फिल्म होगी बॉक्स ऑफिस पर हिट।

कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल?

इस पर एक यूजर ने कहा कि कार्तिक की हॉरर कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. वहीं कुछ का मानना है कि अजय की पुलिस के खिलाफ उनके पास कोई मौका नहीं है. एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया, "मैं बस उम्मीद करता हूं और चाहता हूं कि रोहित शेट्टी ने #SinghamAgain को वास्तव में अच्छी तरह डायरेक्ट किया हो, वरना @TheAaryanKartik की #BhoolBhulaiyaa3 इस दिवाली क्रेज और बिजनेस के मामले में इसे खा जाएगी", जबकि दूसरे फैन ने कहा: "कार्तिक आर्यन को सिंघम 3 के साथ क्लैश नहीं करना चाहिए। भूल भुलैया 2 एक अच्छी फिल्म थी, लेकिन इतनी अच्छी नहीं कि मैं इसके सीक्वल का इंतजार करूं। खुद को बचाने के लिए BB3 को शिफ्ट कर देना चाहिए।"

Bhool Bhulaiyaa 3 स्टार कास्ट

जाहिर है, ऑडियंस बटी हुई है, जिसका मतलब है कि इस दिवाली सिनेमा लवर्स के लिए एक फिल्म चुनना मुश्किल होगा। Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, त्रिपती डिमरी और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में नज़र आएंगी. अब देखते हैं कि क्या यह फिल्म दोबारा से जनता पर अपना जादू चला पाएगी?

Singham Again फिल्म में कौन आएगा नज़र?

अजय देवगन की फिल्म Singham Again में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। अब देखना यह होगा कि दीवाली के इस खास मौके पर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी?

Kartik Aaryan
अगला लेख