Begin typing your search...

अधूरा रह गया सपना! दिवाली पर आए थे घर और हार्ट अटैक ने ले ली इस मशहूर एक्टर-सिंगर की जान

सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे दिवाली मनाने परिवार के साथ दिल्ली आए थे. ‘फकीर’ और ‘इश्क फकीराना’ जैसे हिट गानों से मशहूर ऋषभ ने फिल्मों में भी काम किया था. उनके निधन से म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अधूरा रह गया सपना! दिवाली पर आए थे घर और हार्ट अटैक ने ले ली इस मशहूर एक्टर-सिंगर की जान
X
( Image Source:  insta/rishabhtandonofficial/ )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 Oct 2025 1:05 PM IST

बॉलीवुड और संगीत जगत के लिए बुधवार 22 अक्टूबर का दिन बेहद दुखद रहा. एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन, जिन्हें लोग “फकीर” के नाम से भी जानते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिल्ली में हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया. परिवार के साथ दिवाली मनाने आए ऋषभ ने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

ऋषभ टंडन संगीत और अभिनय की दुनिया में एक ऐसा नाम थे, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. उनका गाना ‘फकीर की जुबानी’ और ‘इश्क फकीराना’ ने उन्हें म्यूजिक लवर्स के बीच लोकप्रिय बना दिया. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी याद में इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

परिवार से मिलने आए थे दिल्ली

जानकारी के अनुसार, ऋषभ कुछ दिनों के लिए मुंबई से दिल्ली आए थे ताकि दिवाली अपने परिवार संग मना सकें. उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी अचानक मौत हो गई. परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है और फैंस के साथ देशभर में शोक की लहर है.

संगीत और फिल्मों में एक्टिव

ऋषभ टंडन ने न केवल बतौर सिंगर, बल्कि अभिनेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने ‘फकीर – लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रशना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में काम किया था. वह हमेशा से संगीत को आत्मा की भाषा मानते थे और अपने हर प्रोजेक्ट में यही भाव झलकता था.

निजी जिंदगी और रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहे

ऋषभ की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही. एक समय उनका नाम एक्ट्रेस सारा खान के साथ जोड़ा गया था. उनकी सिंदूर लगी तस्वीर ने शादी की अफवाहों को हवा दी थी, हालांकि बाद में सारा ने इन दावों को खारिज किया. लंबे समय तक दोनों के अफेयर की चर्चाएं बनी रहीं.

रूस की ओलेस्या से की थी शादी

ऋषभ टंडन ने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की थी. दोनों की मुलाकात उज्बेकिस्तान में एक डिजिटल सीरीज़ की शूटिंग के दौरान हुई थी. ओलेस्या उस प्रोजेक्ट की लाइन प्रोड्यूसर थीं. ऋषभ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर करते थे.

‘फकीर’ और ‘चांद तू’ जैसे गानों से मिली पहचान

ऋषभ के कई गाने जैसे ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’ और ‘फकीर की जुबानी’ आज भी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर पसंद किए जाते हैं. उनके गीतों में आध्यात्मिकता और भावनाओं का गहरा मेल देखने को मिलता था, जो उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाता था.

अधूरा रह गया सपना

ऋषभ टंडन के निधन से पहले उनके कई नए गाने रिकॉर्डिंग के चरण में थे. उनके करीबी बताते हैं कि वह एक नए एल्बम पर काम कर रहे थे, जो उनके जीवन की सबसे बड़ी संगीत बनने वाली थी. अब उनके अधूरे सुर और उनकी आत्मीय आवाज हमेशा फैंस की यादों में गूंजती रहेगी.

bollywood
अगला लेख