Begin typing your search...

Navya Naveli को छोड़कर Sara Tendulkar के प्यार में पड़े Siddhant Chaturvedi? बढ़ रही है दोनों में नजदीकियां

यह खबर उन लोगों के लिए चौंकाने वाली हो सकती है जो अब तक सिद्धांत को नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन से जोड़ते आ रहे थे. लेकिन अब सिद्धांत का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से जोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से नजदीकियां बढ़ रही है और दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया है.

Navya Naveli को छोड़कर Sara Tendulkar के प्यार में पड़े Siddhant Chaturvedi? बढ़ रही है दोनों में नजदीकियां
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 May 2025 11:37 AM IST

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक नए रोमांटिक मेल की सरगोशियां गूंज रही हैं, और इस बार चर्चा में हैं उभरते एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर है. फिल्मफेयर और अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों को हाल ही में मुंबई के कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और प्राइवेट डिनर पार्टियों में साथ देखा गया है, जिससे इस संभावित रिश्ते को लेकर चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है.

फिल्मफेयर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'सिद्धांत और सारा के बीच हाल ही में नज़दीकियां बढ़ी हैं. दोनों अभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी पब्लिक नहीं कर रहे हैं, लेकिन जो उन्हें साथ देखता है, वह उनके बीच की कम्फर्ट और केमिस्ट्री को नजरअंदाज नहीं कर सकता. वे एक-दूसरे की कंपनी में बहुत कम्फर्ट और खुश नज़र आते हैं.'

सिद्धांत से पहले शुभमन गिल

यह खबर उन लोगों के लिए चौंकाने वाली हो सकती है जो अब तक सिद्धांत को नव्या नवेली नंदा (अमिताभ बच्चन की नातिन) से जोड़ते आ रहे थे. हालांकि दोनों ने कभी भी रिश्ते की कंफर्म नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कमेंट्स, इवेंट्स में साथ देखे जाने और एक जैसे कैप्शन्स ने इन अफवाहों को हवा दी थी. उधर, सारा तेंदुलकर का नाम लंबे समय तक क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता रहा. दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट्स, एक जैसे लोकेशन्स पर फोटोज़ और स्पॉटिंग्स ने सोशल मीडिया पर काफ़ी अटकलें पैदा की थी. हालांकि, दोनों ने कभी रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया.

सारा ने दिया था बड़ा हिंट

दिलचस्प बात यह है कि सारा अली खान, जिनका नाम भी एक समय शुभमन से जोड़ा गया था. उन्होंने 'कॉफ़ी विद करण' में स्पष्ट रूप से इन अफवाहों को तोड़ा। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था, 'आपने सारा को गलत सारा समझ लिया है, दोस्तों। सारी दुनिया सारा के पीछे पड़ी है!.' इस कमेंट को फैंस ने एक हिंट के रूप में देखा कि शुभमन गिल की लाइफ में असली 'सारा' दरअसल सारा तेंदुलकर थीं.

सिद्धांत का वर्क फ्रंट

सिद्धांत चतुर्वेदी ने “गली बॉय” में ‘MC Sher’ की भूमिका निभाकर जबरदस्त स्टारडम हासिल किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उनकी हालिया फिल्म 'युधरा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. क्रिटिक्स ने फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया दी, और यह उनके करियर में एक स्लो रनिंग का संकेत बनी. इसके बावजूद, सिद्धांत ने हार नहीं मानी है. वे अब त्रिप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' में नजर आएंगे, जो एक लव स्टोरी बेस्ड है. यह फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के साथ कुछ बोल्ड सींस को लेकर विवादों में है, लेकिन फैंस में इसकी एक्साइटमेंट बनी हुई है. इसके अलावा वे 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में भी नजर आएंगे, जिसमें जया बच्चन और वामिका गब्बी जैसे सितारे भी होंगे.

कौन हैं सारा तेंदुलकर?

हालांकि सारा तेंदुलकर ने अब तक फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर फैशन-सेंस और ग्रेसफुल पर्सनालिटी ने उन्हें एक डिजिटल स्टार बना दिया है. उनके पास कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं, और वे अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने लुक्स के लिए, कभी डेटिंग अफवाहों के लिए.

bollywood
अगला लेख