'बिग बॉस करते हैं'... शोएब इब्राहिम ने बताया क्यों ठुकराया इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ऑफर
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को ऑन एयर हुए 1 महीना हो गया है. इस बार शो के लिए शोएब इब्राहिम को अप्रोच किया गया था, लेकिन पहली बार नहीं उनका नाम कई बार इस शो के लिए सामने आया है. हाल ही में उन्होंने बताया कि वह इस शो में पार्टिसिपेट क्यों नहीं करते हैं.

शोएब इब्राहिम टेलीविजन जगत का जाना माना नाम है. वह दीपिका कक्कड़ के पति हैं. दोनों ने ससुरात सिमर का सीरियल में एक-साथ काम किया था. इसी सीरियल से ही दोनों की राहें एक हो गई थीं.
हर बार की तरह इस साल भी बिग बॉस 18 के प्रीमियर से पहले शोएब का नाम सुर्खियों में था. मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि शोएब सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो के कंफर्म कंटेस्टेंट थे. हालांकि, एक्टर ने बिग बॉस 18 में हिस्सा नहीं लिया.
बिग बॉस नहीं रहा पर्सनैलिटी का शो
अब बिग बॉस 18 के प्रीमियर के एक महीने बाद शोएब इब्राहिम ने आखिरकार शो में एंट्री न लेने का कारण बताया है. शोएब ने अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Q&A सेगमेंट के दौरान सवाल पूछा गया कि उन्होंने इस सीजन में पार्ट क्यों नहीं लिया. इस पर शोएब ने कहा- मैं गलत हो सकता हूं लेकिन मुझे लगता है कि बिग बॉस अब एक पर्सनैलिटी शो नहीं है, अब यह एक कंटेंट-बेस्ड शो बन चुका है. इसके आगे शोएब इब्राहिम ने आगे कहा, पहले यह पर्सनैलिटी का शो हुआ करता था. अभी जितना ज्यादा आप कंटेंट देंगे, उतना ज्यादा आप दिखेंगे या आपको दिखाया जाएगा या आप आगे तक जाएंगे.
बिग बॉस करते हैं बेइज्जती
शोएब ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी बोला है कि अभी मैं अपने आप को मना नहीं पाया हूं. अगर कभी आगे ऐसा हुआ कि हां मुझे करना है, कन्विंस कर लिया तो शायद कर लू, पर अभी फिलाल ये कारण है. शोएब ने बिग बॉस 18 के बारे में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कभी किसी को बहुत ज्यादा फेवर कर रहे होते हैं या किसी को बहुत ज्यादा इंसल्ट करते हैं.
बोनी कपूर कब करेंगे शोएब को कास्ट?
इसी सेगमेंट में एक फैन ने शोएब इब्राहिम से पूछा कि बोनी कपूर उन्हें अपनी फिल्म में कब लेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब ने कहा इसका तो मैं भी इंतज़ार कर रहा हूं अभी. बता दें कि बोनी कपूर झलक दिखला जा 11 शो में होस्ट के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शोएब को अपनी फिल्म में लेने का वादा किया था.