Begin typing your search...

Shark Tank India 4: Gaurav Taneja उर्फ फ्लाइंग बीस्ट को शार्क ने बताया सबसे खराब इंटरप्रेन्योर, आखिर गौरव ने क्या दी थी डील

Shark Tank India 4 दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट कर रहा है. जहां एक तरफ शो में पिचर्स शार्क से डील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग जज पर भड़क रहे हैं. हाल ही में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने एंट्री ली.

Shark Tank India 4: Gaurav Taneja उर्फ फ्लाइंग बीस्ट को शार्क ने बताया सबसे खराब इंटरप्रेन्योर, आखिर गौरव ने क्या दी थी डील
X
( Image Source:  Instagram/taneja.gaurav )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Jan 2025 4:29 PM IST

शार्क टैंक इंडिया 4 सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जहां लेटेस्ट एपिसोड में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने शो में एंट्री ली. शार्क टैंक में उन्होंने फिटनेस ब्रांड बीस्टलाइफ के लिए शार्क को पिच किया. व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन मोनोहाइड्रेट और एनर्जी बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स बेचने वाले इस ब्रांड ने 1% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 1 करोड़ मांगे.

पासवर्ड सेफ अपनी वेबसाइट की लॉन्च करने के एक घंटे के भीतर 1 करोड़ की इफेक्टिव बिक्री के साथ बीस्टलाइफ एक अच्छी पिच की तरह लग रहा था. हालांकि, प्रेजेंटेशन प्लानिंग के अनुसार सही तरीके से नहीं चल पाया. अपने बिजनेस पार्टनर के साथ गौरव तनेजा ने शुरू में शार्क्स को अपने सोशल मीडिया फॉलोइंग और बिक्री के आंकड़ों से इंप्रेस किया.

गौरव ने नहीं दी सही प्रेजेंटेशन

वहीं, दूसरी ओर विनीता सिंह और अमन गुप्ता जैसे जजों को हैरानी हुई. जहां विनीता सिंह ने उनकी रोजाना अच्छी खासी कमाई पर सवाल उठाए. इसके बाद बातचीत ने तब तीखा मोड़ ले लिया, जब अनुपम मित्तल ने गौरव की बिजनेस स्किल पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने गौरव की मीट्रिक्स जिसमें यूजर्स और मंथली एक्टिव नंबर शामिल है. इस डेटा को प्रजेंट करने में तैयारी की कमी की जांच की.

गौरव को बताया खराब इंटरप्रेन्योर

जबकि गौरव ने अनुमानित फिगर्स शेयर किए, जहां अनुपम इससे सहमत नहीं थे. इतना ही नहीं, शार्क ने गौरव को अब तक का सबसे खराब इंटरप्रेन्योर कहा. इसके आगे उन्होंने कहा कि आप एक इंफ्लुएंसर इंसान है, लेकिन आप एंटरप्रेन्योरशिप को आउटसोर्स नहीं कर सकते हैं.

अनुपम मित्तल ने दी गौरव को सलाह

अनुपम मित्तल ने आगे बताया कि कैसे उनके शुरुआती वेंचर्स ने उन्हें फोकस का महत्व सिखाया और अपनी असफलताओं के बारे में बात की. उन्होंने गौरव को कई बिजनेस और अपने प्रभावशाली करियर के बीच खुद को बहुत अधिक फैलाने के बारे में चेतावनी दी. अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से अनुपम ने कहा कि सफलता के लिए एक ही जगह पर फोकस करने जरूरत होती है.

अगला लेख