Begin typing your search...

Shark Tank India 4 का हिस्सा बनेंगे जीत अडानी, शुरू की खास पहल

इस बार शार्क टैंक के सीजन 4 में धमाका होने वाला है, क्योंक जीत अडानी इस शो का हिस्सा बनेंगे. जहां एक खास पहल के चलते शो से जुड़े हैं. गेटवे टू शार्क टैंक - दिव्यांग स्पेशल एपिसोड रिलीज किया जाएगा, जो दिव्यांग लोगों के लिए मददगार साबित होगा.

Shark Tank India 4 का हिस्सा बनेंगे जीत अडानी, शुरू की खास पहल
X
( Image Source:  Instagram/jeet_adani1 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 5 Feb 2025 7:49 PM

शार्क टैंक इंडिया उभरते एंटरप्रेन्योर के लिए अपने बिजनेस से जुड़े सपनों को हकीकत में बदलने का एक मंच बन गया है. यह शो इंस्पिरेशनल कहानी और गेम बदलने वाली इन्वेस्टमेंट के लिए जाना जाता है. लेकिन शो में कुछ नया होने जा रहा है, क्योंकि अब इंक्लूसिविटी और नए आइडिया पर फोकस एक स्पेशल एपिसोड के साथ नई राह पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.

गेटवे टू शार्क टैंक - दिव्यांग स्पेशल नाम की इस पहल का मकसद उन एंटरप्रेन्योर की हेल्प करना है, जो विशेष रूप से सक्षम हैं या उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इस एपिसोड में इस क्षेत्र में पहुंच को बेहतर बनाने और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए आइडियाज को हाइलाइट किया जाएगा.

जीत अडानी ने क्या कहा?

बता दें कि इस पहल को जीत अडानी लीड कर रहे हैं. वह अडानी ग्रुप के अंदर डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे प्रमुख क्षेत्रों की देखरेख भी करते हैं. इस बारे में जीत अडानी ने कहा कि 'इस क्षेत्र में बदलाव लाने की क्षमता है. हमें दिव्यांग लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए और ज्यादा जुनूनी लोगों की जरूरत है. मैं शार्क टैंक इंडिया के साथ पार्टनरशिप करने और इस बदलाव को लाने में एंटरप्रेन्योर की हर संभव तरीके से मदद करने के लिए एक्साइटेड हूं.'

कब तक भेज सकते हैं एंट्री?

इस स्पेशल एपिसोड के लिए 15 फरवरी तक एंट्री भेज सकते हैं. इसके बाद शॉर्टलिस्ट की गई पिचों को एक स्पेशल सेगमेंट में दिखाया जाएगा. गेटवे टू शार्क टैंक - दिव्यांग स्पेशल जल्द ही सोनी लिव पर विशेष रूप से स्ट्रीम होगा, जो दृढ़ संकल्प और परिवर्तन की शक्तिशाली कहानियां लेकर आएगा.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के जज

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, रितेश अग्रवाल, पीयूष बंसल, विनीता सिंह और विराज बहल जज हैं. ये सभी शार्क पिचर्स को डील देते हैं. अक्सर शो पर अनुपम मित्तल की पिचर्स और कई बार दूसरे शार्क के साथ बहस हो जाती है.

अगला लेख