Begin typing your search...

’50 लाख दो नहीं तो जान से मार डालूंगा’, शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. खबरों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख को धमकी भरा कॉल किया था.

’50 लाख दो नहीं तो जान से मार डालूंगा’, शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Nov 2024 3:52 PM IST

सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. ANI रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसी बीच शाहरुख खान को फैजान नाम के शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. यूं तो पुलिस उसकी तलाश में रायपुर रवाना हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही धमकी भरा कॉल किया गया था. इस दौरान 50 लाख रुपये की मांग की गई.

रायपुर के एक व्यक्ति फैजान द्वारा शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस को धमकी भरा कॉल करने की घटना से हड़कंप मच गया है. इस कॉल के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कॉल की ट्रेसिंग की, और यह रायपुर, छत्तीसगढ़ से की गई थी. पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है और वहां के बाजार इलाके में पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. वहीं आरोपी फैजान ने कहा है कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और उसने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल करने वाले फैजान नाम के शख्स का कॉल ट्रेस करने पर यह रायपुर से आया था. इसके बाद पुलिस की एक टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है. यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली हो. साल 2023 में उनकी फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद भी उन्हें धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

अगला लेख