Begin typing your search...

Shahrukh Khan ने डीजे प्लेयर Ganesh को दिया खास तोहफा, लैपटॉप पर लिखा किंग खान ने खास नोट

डीजे गणेश ने एक लैपटॉप की फोटो पोस्ट की जिस पर शाहरुख खान ने एक मैसेज लिखा है. इस पर शाहरुख खान ने अपना ऑटोग्राफ दिया है. डीजे प्लेयर गणेश के इस गिफ्ट के लिए सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिला है. बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत में एक पार्टी के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया है.

Shahrukh Khan ने डीजे प्लेयर Ganesh को दिया खास तोहफा, लैपटॉप पर लिखा किंग खान ने खास नोट
X
( Image Source:  Instagram : djganesh_djg )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Nov 2024 12:00 PM

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में अपने घर मन्नत में एक पार्टी के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया. अपने खास दिन पर, उन्होंने पार्टी में डीजे प्लेयर गणेश को उनके लैपटॉप पर ऑटोग्राफ के साथ प्यारा मैसेज गिफ्ट में दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्टर का मैसेज शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. गणेश ने एक लैपटॉप की फोटो पोस्ट की जिस पर एक मैसेज लिखा हुआ था. इसमें लिखा था, 'टू, डीजे गणेश...हमेशा हमारा एंटरटेनमेंट करने के लिए धन्यवाद और प्यार.

लैपटॉप पर शाहरुख का ऑटोग्राफ नजर आ रहा है. अब डीजे प्लेयर गणेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लैपटॉप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'किंग की तरफ से एक स्पेशल नोट मैं पिछले कुछ सालों में सर एसआरके पार्टियों का हिस्सा बनकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. ये अब तक मेरा सबसे अच्छा दिवाली गिफ्ट है.' डीजे प्लेयर गणेश के इस गिफ्ट के लिए सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिला है.

सबसे शानदार गिफ्ट

एक ने लिखा, 'आपके लिए बेहद खुश हूं.' दूसरे ने लिखा, 'दिवाली का सबसे शानदार गिफ्ट.' अन्य ने लिखा, 'आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान.' शाहरुख के जन्मदिन पर उनकी पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपनी पार्टी की एक झलक शेयर की. गौरी खान ने अपनी, शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना खान की तस्वीरें पोस्ट कीं. शाहरुख ने गौरी और सुहाना के साथ अपना जन्मदिन का केक काटा. गौरी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'दोस्तों और परिवार के साथ कल रात एक यादगार शाम... जन्मदिन मुबारक हो.

ऐसे मनाया बर्थडे

कल यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 59वां सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्टर को दूसरे स्टार्स और उनके फैंस ने विशेज भेजी. शाहरुख अपने फैंस से मिलने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए एक स्पेशल SRK डे इवेंट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने अपना बर्थडे अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करके सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहरुख के इस कदम की फैंस सराहना कर रहे हैं. इस इवेंट में शाहरुख खान ने कहा, 'एक और अच्छी बात है कि अब मैं स्मोकिंग नहीं करता हूं. साथ ही, एक्टर ने बताया कि उन्हें लगा था कि इवेंट में सांस फूलने की दिक्कत होगी, लेकिन उन्हें ठीक लग रहा था और वे अपनी आदत में वापस आ रहे थे". इस बात को जानने के बाद शाहरुख के फैंस खुशी से झूम उठे.

shah rukh khanbollywood
अगला लेख