Shahrukh Khan को याद आए बाबा सिद्दीकी, अंतिम संस्कार में इस कारण नहीं पहुंचे थे एक्टर
बाबा सिद्दिकी के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में खास दोस्त शाहरुख खान नहीं दिखाई दिए. अब अंतिम संस्कार में न पहुंच जाने की वजह सामने आई है. एक्टर ने इस पूरे मामले से दूरी बनाए रखी क्योंकि उनका मानना है कि यह एक हत्या का मामला है. इसलिए वह नहीं चाहते कि उनका नाम इसमें घसीटा जाए.

Shahrukh Khan News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शाहरुख-सलमान खान दोनों की उनके अच्छे मित्र रहे थे. बाबा सिद्दिकी ने शाहरुख-सलमान खान के झगड़े को खत्म करने में मदद की थी.
बाबा सिद्दिकी के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड जगत के तमाम दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, लेकिन खास दोस्त शाहरुख खान नहीं दिखाई दिए. अब अंतिम संस्कार में न पहुंच जाने की वजह सामने आई है.
क्या है SRK के न आने का कारण?
सूत्रों के अनुसार एक्टर शाहरुख खान की टीम से बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्तों ने भी कई बार संपर्क करने की कोशिश की.लेकिन उन्होंने इस बात पर चुप्पी साधे रखी. एक्टर ने इस पूरे मामले से दूरी बनाए रखी क्योंकि उनका मानना है कि यह एक हत्या का मामला है. इसलिए वह नहीं चाहते कि उनका नाम इसमें घसीटा जाए.
केस से दूर रहना चाहते थे किंग खान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला सलमान खान से भी जुड़ा हुआ है और किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते हैं. लॉरेंस बिश्नोई के काम करने के तरीके को जानते हुए शाहरुख खान अब उस पर कोई आंच नहीं आने देना चाहते हैं. इसलिए, उन्होंने बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल न होकर पूरे मामले से 'गायब' होने का फैसला किया है, जो उनके करीबी दोस्त थे."
शाहरुख-सलमान की कराई दोस्ती
बाबा सिद्दीकी ने एक इफ्तार पार्टी में लंबे समय से चले आ रहे शाहरुख खान और सलमान खान के झगड़े को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई. यह लड़ाई साल 2008 में कैटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों एक्टर ने एक-दूसरे से दूरी बना ली थी. बाबा सिद्दीकी की वजह से उनके रिश्ते में आई दरार दूर हुई जब उन्होंने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और दिल से गले मिले. उस पल को कैद करने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर समान रूप से वायरल हुई.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई में 11 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस में थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हत्या के बाद गैंग की ओर से एक पोस्ट किया गया कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, वो अपना हिसाह-किताब लगा ले. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पिछले कई सालों से सलमान खान की हत्या करने की कोशिश कर रहा है.