Begin typing your search...

संत जैसे हीरो को जब इस फिल्म के लिए बनना पड़ा था नशेड़ी, एक्टर को पिलाई जाती थी ढेर सारी ब्लैक कॉफी

मुकेश छाबड़ा के साथ एक इंटरव्यू में, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने शेयर किया कि क्योंकि शाहिद कपूर नॉनवेज नहीं खाते हैं, स्मोक नहीं करते हैं न ही शराब नहीं पीते हैं, इसलिए कोकीन के आदी की भूमिका के लिए अपनी एनर्जी बढ़ाना एक चुनौती थी.

संत जैसे हीरो को जब इस फिल्म के लिए बनना पड़ा था नशेड़ी, एक्टर को पिलाई जाती थी ढेर सारी ब्लैक कॉफी
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2025 3:30 PM IST

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मुख्य भूमिकाओं वाली 'उड़ता पंजाब' (Udta Punjab) 2016 में रिलीज़ हुई थी. अभिषेक चौबे द्वारा स्टारर, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इस फिल्म में शाहिद को उनकी दमदार परफॉरमेंस के लिए बेहद तारीफें मिली. जिसमें उन्होंने यादगार किरदारों में से एक टॉमी सिंह का किरदार निभाया , जो एक ड्रग-आदी रैपर था. हालांकि, एक्टर जो अपने असल जीवन में शाकाहारी और शराब नहीं पीने के लिए जाने जाते हैं.

द मैशेबल इंडिया के लिए मुकेश छाबड़ा के साथ एक इंटरव्यू में, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने शेयर किया कि क्योंकि शाहिद कपूर नॉनवेज नहीं खाते हैं, स्मोक नहीं करते हैं न ही शराब नहीं पीते हैं, इसलिए कोकीन के आदी की भूमिका के लिए अपनी एनर्जी बढ़ाना एक चुनौती थी. उन्होंने कहा, 'शाहिद को बहुत एनर्जी लगानी पड़ी, क्योंकि वह शराब नहीं पीते, ड्रग्स नहीं लेते, वह शाकाहारी हैं, एक दम संत आदमी है. पूरी शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें ढेर सारी ब्लैक कॉफी पिलाई.'

आपको परेशान कर देगा

उन्होंने आगे कहा कि शाहिद सख्त डाइट पर थे क्योंकि उन्हें एक नशेड़ी की तरह दिखना था. इसलिए मैं चाहता था कि वह जो भी खाए किसी नशेड़ी की तरह दिखे.' इससे पहले एक इंटरव्यू में अपने किरदार टॉमी सिंह के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा था, 'टॉमी नापसंद, असभ्य और बुरा व्यवहार करने वाला है. आप उससे बहुत सारी अपशब्द सुनेंगे, और वह वह सब कुछ है जो आपको परेशान कर देगा. लेकिन मेरे डायरेक्टर अभिषेक चौबे से मेरी बात यह थी कि टॉमी पहले पांच मिनट में सब कुछ गलत करेगा, लेकिन पांचवें मिनट के अंत में, हर किसी को उससे प्यार करना चाहिए. मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे मैनेज करूं. लेकिन प्रोमो देखने के बाद दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिली, उसने मुझे खुश कर दिया.'

पागलपन भरा किरदार

शाहिद ने आगे कहा था, ' यह मेरे द्वारा निभाया गया सबसे पागलपन भरा किरदार है, और एकमात्र पागलपन भरा किरदार जो मैंने स्क्रीन पर देखा है वह द डार्क नाइट का जोकर है. फर्क सिर्फ इतना है कि जोकर में कोई मानवता नहीं है, जबकि टॉमी वास्तव में सिर्फ एक बच्चा है जो अपनी लत में खो गया है.'

2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म

'उड़ता पंजाब' 2016 की क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. यह फिल्म पंजाब के ड्रग संकट की बैकग्राउंड पर आधारित है जो युवाओं, पुलिस और पॉलिटिकल सिस्टम सहित समाज के विभिन्न पहलुओं पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रभाव की पड़ताल करती है. फिल्म की बात करें तो इसे 34 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई की. यह साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख