Begin typing your search...

सुपरस्टार Allu Arjun को बड़ी राहत, हैदराबाद कोर्ट ने दी भगदड़ मामले में जमानत

संध्या थिएटर भगदड़ मामले से जुड़े एक मामले में 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने जमानत दे दी है.

सुपरस्टार Allu Arjun को बड़ी राहत, हैदराबाद कोर्ट ने दी भगदड़ मामले में जमानत
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Jan 2025 5:48 PM IST

'पुष्पा 2' (Pushpa 2) स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी. यह घटना 4 दिसंबर को हुई, जब अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर में शामिल हुए, एक्टर की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई और जब उन्होंने अपनी कार के सनरूफ से फैंस को हाथ हिलाया तो वहां फैल भगदड़ मच गई.

इस भगदड़ में रेवती नाम की महिला की दुखद मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया था. घटना के बाद, अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में 50,000 का बांड भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जहां अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' फिल्म दिखाई गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक्टर की हुई थी गिरफ्तारी

घटना के बाद, मृत महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. 13 दिसंबर को महिला की मौत के मामले में शहर पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर को हैदराबाद की जेल से रिहा कर दिया गया.

मृतक को आर्थिक मदद

हालांकि बाद में मृतक रेवती के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई. इस घटना से आहत फिल्म के निर्माता, माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी ने मृतका रेवती के परिवार को 50 लाख की राशि दान की. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था, 'जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा होने के बाद से हमें इसके बारे में बुरा लगा है और हम अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सके. रेवती की मौत उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. डॉक्टर बच्चे को ठीक होने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम परिवार का समर्थन करना चाहते हैं.' वहीं घटना में घायल हुए बच्चे से मिलने पहुंचे अरविंद अल्लू ने इलाज के लिए एक करोड़ की धनराशि दी.

अगला लेख