Begin typing your search...

Paatal Lok Season 2 Teaser : नरक के राक्षसों का सामना करेंगे हाथीराम, फैंस को है ट्रेलर का इंतजार

प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग, मचअवेटेड सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न के लिए एक नया टीज़र जारी किया है. जिसमें हाथीराम टीज़र में एक नई कहानी सुनाते है.

Paatal Lok Season 2 Teaser :  नरक के राक्षसों का सामना करेंगे हाथीराम, फैंस को है ट्रेलर का इंतजार
X
( Image Source:  Screenshot Image From Youtube Prime Video India )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Jan 2025 2:07 PM IST

प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग, मचअवेटेड सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न के लिए एक नया टीज़र जारी किया है. टीज़र में जयदीप अहलावत को बहादुर, पॉटी-माउथ पुलिसकर्मी, हाथीराम चौधरी के रूप में दिखाया गया है. टीज़र पूरे रोमांचक से भरपूर है. जयदीप अहलावत ने अपने इंस्टा हैंडल पर टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'P फॉर pa̶r̶k̶i̶n̶g̶ पाताल लोक #PaatalLokOnPrime, नया सीज़न, 17 जनवरी.'

टीजर में दिखाया गया है कि बुरी तरह पिटाई के बाद हाथीराम एक लिफ्ट में घुस जाता है, जो काफी जल्दी खराब हो जाती है. वह एक ऐसे आदमी की कहानी सुनाता है जो अपने बिस्तर के नीचे एक कीड़े को मारता है. उसे बहादुर और शक्तिशाली माना जाता है, लेकिन जल्द ही, उसके बिस्तर के नीचे अनगिनत नए कीड़े पैदा होने लगते हैं. वह हमें चेतावनी देते हैं, नरक ऐसे कीड़ों से भरा है.

ढेर सारा एक्शन मिलेगा

यूट्यूब पर टीज़र के कमेंट सेक्शन में फैंस ने अनुमान लगाया कि कहानी क्या हो सकती है?.' एक ने सुझाव दिया, 'वह जिस कीट नाशक के बारे में बात कर रहा है, वह खुद है, इसलिए उम्मीद है कि इस बार हमें ढेर सारा एक्शन मिलेगा, नए सीज़न का इंतजार नहीं कर सकते.' दूसरे ने कहा, 'यार सालो का इंतज़ार पूरा हुआ.' एक अन्य ने लिखा, 'टीजर अच्छा है अब ट्रेलर का इंतजार है.'

नए सीजन में होगा क्राइम, मिस्ट्री

नए सीज़न में इश्वाक सिंह और नई एंट्रीज में तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग भी वापस आएंगी. यह 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर आएगा. अविनाश अरुण धावरे द्वारा डायरेक्टर और सुदीप शर्मा द्वारा प्रोड्यूसर, सीरज का निर्माण यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के कोलैब्रेशन से क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ द्वारा किया गया है. सुदीप शर्मा ने प्राइम वीडियो ने एक प्रेस नोट में अपनी एक्साइटमेंट शेयर किया. उन्होंने कहा, 'पहले सीज़न को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे ऐसी कहानियां गढ़ने के लिए प्रेरित किया जो रियल, रिलेवेंट और बेहद एंटरटेन हों.. एक असाधारण टीम के साथ सहयोग करना एक बेहद खास अनुभव रहा है, और इस नए सीजन में हमने क्राइम, मिस्ट्री को बढ़ाया है.'

bollywood
अगला लेख