IIFA अवॉर्ड्स के लिए Shah Rukh khan पहुंचे जयपुर, स्टाइलिश लुक देख फैंस हुए कायल
शाहरुख खान 8 मार्च से शुरू होने वाले IIFA अवार्ड्स के 25वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. यह इवेंट 9 मार्च तक होगा, जिसमें सिनेमैटिक एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं, अब तक इस इवेंट के लिए माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, अपार शक्ति खुराना जयपुर पहुंच चुके हैं.

इस साल जयपुर में 8-9 मार्च तक IIFA अवॉर्ड फंक्शन है. पिछले साल, यह इवेंट अबू धाबी में हुआ था, जहां इस इवेंट को शाहरुख, विक्की कौशल और करण जौहर ने होस्ट किया था. अब ऐसे में एक्टर्स का जयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, अपार शक्ति खुराना के बाद अब शाहरुख खान भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
जहां एक्टर को सिक्योरिटी गार्ड ने घेर रखा है. वहीं, शाहरुख को देखने के लिए एयरपोर्ट पर ही हजारों फैंस इंतजार कर रहे थे. इस दौरान शाहरुख खान का स्टाइलिश लुक देखन को मिला.
शाहरुख का स्टाइलिश अंदाज
जयपुर पर शाहरुख बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. जहां एक्टर व्हाइट कलर की टीशर्ट के साथ ब्लू कलर के स्लिंग बैग कैरी करते हुए दिखे. जैसे ही शाहरुख एयरपोर्ट के बाहर निकले फैंस ने 'शाहरुख!' 'शाहरुख!' चिल्लाना शुरू कर दिया. कार में बैठने से ठीक पहले वह फैंस को मिलने के लिए कुछ सेकंड के लिए खड़े हुए और उन्हें फ्लाइंग किस दी.
कौन करेगा IIFA होस्ट?
इस साल कार्तिक आर्यन IIFA होस्ट करेंगे. इसके लिए शाहरुख खान ने उन्हें जनवरी में मुंबई में हुए IIFA 2025 प्री-इवेंट में होस्टिंग के कुछ टिप्स दिए थे. शाहरुख ने कहा था कि ' आपको यह कहकर शुरुआत करनी होगी, 'पधारो म्हारे IIFA'.
परफॉर्मेंस देंगे ये स्टार
इस साल IIFA में शाहरुख खान के अलावा बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, राकेश रोशन, करीना कपूर खान, सलमान खान, शाहिद कपूर जैसे कई स्टार्स इवेंट का हिस्सा बनेंगे. वहीं, अवॉर्ड फंक्शन में मीका सिंह, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल, और फ़तेही, कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी परफॉर्मेंस देंगे.