'ऐसे ही करते रहो बेटा...', अनंत अंबानी के किस काम के फैन हुए शाहरुख खान?
अनंत अबानी के वंतारा प्रोजेक्ट पर अनन्या पांडे से लेकर वीर पहारिया ने तारीफ की है. जहां अनन्या ने इसे धरती पर स्वर्ग कहा है. वहीं, अब शाहरुख खान ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अनंत अबानी की तारीफ करते हुए कहा है कि ऐसा ही करते रहो.

हाल ही में पीएम मोदी ने गुजरात के जामनगर में स्थित अनंत अंबानी के वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन प्रोजेक्ट वंतारा का दौरा किया था. इसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जहां मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ' वंतारा जैसा प्रयास वाकई सराहनीय है.
यह उन लोगों की रक्षा करने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण है, जिनके साथ हम अपना प्लैनेट शेयर करते हैं. यहां कुछ झलकियां दी गई हैं.' अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इस प्रोजेक्ट की तारीफ की है. शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की एक पोस्ट पर रिएक्टर किया है.
शाहरुख खान ने की तारीफ
शाहरुख ने पीएम मोदी की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा 'जानवरों को प्यार मिलना चाहिए. उन्हें सुरक्षा और देखभाल की ज़रूरत है... उनकी हेल्थ और हमारे प्लैनेट के लिए. वंतारा में प्रधानमंत्री @narendramodi की मौजूदगी इस बात की अहमियत को और पुख्ता करती है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 'किसी इंसान के दिल की पवित्रता जानवरों के प्रति उसके प्यार के सीधे आनुपातिक होती है. जानवरों को आश्रय देने की वंतारा और अनंत की प्रतिबद्धता इसका प्रूफ है. इसे जारी रखो बेटा!!"
ये भी पढ़ें :इस मिस्ट्री गर्ल के प्यार में पड़े Kartik Aaryan, कौन हैं उनकी लेडी लव?
इन सेलेब्स ने भी की तारीफ
वीर पहारिया ने पीएम मोदी के वंतारा से जुड़ी फोटो शेयर कर इसे भारत का गौरव बताया है, जबकि उनके भाई शिखर ने अनंत अंबानी की कड़ी मेहनत, समर्पण और विश्वास की तारीफ की है. इसके अलावा, जान्हवी कपूर ने अनंत अंबानी की तारीफ करते हुए वंतारा को 'इस सैंक्चुअरी जैसा कोई दूसरा नहीं' कहा है.
वंतारा के बारे में
वंतारा का स्थापना आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में डायरेक्टर अनंत अंबानी के नेतृत्व में की गई है. वंतारा को भारत सरकार द्वारा ‘कॉर्पोरेट’ श्रेणी में पशु कल्याण के लिए भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.