मॉडलिंग में मचाया धमाल, शाहरुख की फिल्मों ने बनाया स्टार, 50 की उम्र में बने पिता, कुछ ऐसी रही एक्टर की जिंदगी
एक ऐसा स्टार जिसकी पहली फिल्म सुपर फ्लॉप होने के बाद दूसरी फिल्म को सक्सेस मिली, लेकिन इसके बाद उन्होंन 14 फ्लॉप फिल्मों में काम किया, लेकिन शाहरुख खान की एक फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.

एक ऐसा एक्टर जिसने 2000 के दशक में मॉडलिंग और कई ब्यूटी पेजेंट को जीतने के बाद अपना नाम बनाने के लिए बॉलीवुड में कदम रखा. ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन सहित इंडस्ट्री में इसके कई उदाहरण हैं, लेकिन यह स्टार 23 साल से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. इसके बावजूद भी उन्हें सक्सेस नहीं मिल पाई, जिनकी उन्हें चाहत थी. इतना ही नहीं, यह एक्टर अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.
हम किसी और की नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया. बॉलीवुड में कदम रखा और सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन कभी मेनस्ट्रीम स्टार नहीं बन पाए. उन्हें डिजाइनर रोहित बल की एक पार्टी में देखा गया, जिसने उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.
14 फिल्में रही फ्लॉप
अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में एक्टिंग की दुनिया में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' फिल्म से कदम रखा. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, आफ़ताब शिवदासानी और कीर्ति रेड्डी जैसे एक्टर्स थे. अर्जुन रामपाल की पहली फिल्म भले ही सुपर फ्लॉप रही हो, लेकिन साल 2002 में आई फिल्म 'आंखें' से उनके करियर को नई डायरेक्शन मिली.
यह फिल्म कमर्शियल हिट साबित हुई. अपने 23 साल के करियर में अर्जुन रामपाल ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से एक बार उन्होंने लगातार 14 फ्लॉप फिल्में दीं, जिससे उनका करियर डाउनफॉल में चला गया.
नहीं थे किराए देने के पैसे
एक समय ऐसा भी था जब अर्जुन रामपाल को किराया चुकाने में भी दिक्कत होती थी. हालांकि, उनके मकान मालिक बेहद अच्छे थे.अर्जुन रामपाल ने एक बार बताया था कि "उस समय मेरे पास इनकम का कोई सोर्स नहीं था. मैं उस समय सेवन बंगलो में रहता था, लेकिन मेरे मकान मालिक सरदारजी बेहद अच्छे थे. वह हर महीने की पहली तारीख को आते थे और वह मेरी तरफ देखते थे और मैं उनकी तरफ देखता था. वह कहते थे तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं है न? और मैं अपना सिर हिला देता था. इस पर वह कहते थे कोई बात नहीं, मुझे यकीन है कि तुम मुझे पैसे दे दोगे. वह बहुत ही प्यारे इंसान थे.आपको अपने जीवन में इस तरह के ब्रेक की ज़रूरत होती है.
शाहरुख खान की फिल्मों ने बनाया स्टार
अर्जुन रामपाल ने अपने करियर में लंबे समय तक एक हिट फिल्म में काम करने के लिए स्ट्रगल किया, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ने उनके करियर को नया मोड दिया. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म डॉन में अर्जुन ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने एक्टर को दोबारा लाइमलाइट का हिस्सा बना दिया. इसके बाद अगले साल
अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' में एक बार फिर से विलेन का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया. फिर 2008 में आई अर्जुन रामपाल ने 'रॉक ऑन' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दोबारा सुर्खियां बटोरी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
50 की उम्र में बने पिता
अर्जुन रामपाल ने एक्स मॉडल मेहर जेसिया से 1998 में शादी रचाई थी. इस शादी से एक्टर की दो लड़कियां हुईं. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. इसके बाद 2018 में शादी के 20 साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.
2019 में अपने तलाक को फाइनलाइज करने से पहले अर्जुन रामपाल ने दुनिया को बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. इसके बाद अगले साल उनके बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद यह कपल फिर से पेरेंट्स बने और जुलाई 2023 में दूसरा बच्चा हुआ. अर्जुन रामपाल ने 50 साल की उम्र में अपने चौथे बच्चे का वेलकम किया.