पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते में आई दरार की क्या थी वजह, एक्ट्रेस ने Interview में खोले राज
पवित्रा पुनिया और एजाज खान का इसी साल ब्रेकअप हुआ था, लेकिन उनका रिश्ता खत्म क्यों हुआ, इसके पीछे की वजह क्या है, ये किसी को नहीं पता. दोनों ने ही इस बात पर कुछ नहीं कहा था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछे जाने पर कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ, इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.

पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिश्ता बिग बॉस 14 में शुरू हुआ था. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में बिताया, लेकिन इस साल उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि अब तक दोनों ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन हाल ही में पवित्रा से इस पर सवाल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्म की वजह से उनके रिश्ते में दरार आई, तो पवित्रा ने इसके बारे में अपनी राय दी.
“जब मर्द दबाता है, तो छोड़ दो उसे”
पवित्रा ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में बिना एजाज का नाम लिए उन्हें नार्सिसिस्ट कहा.एक्ट्रेस ने कहा, “अब ये बात मैं बहुत औरतों को बोलती हूं.औरत हमेशा सबिमिसिव अच्छी लगती है, इसमें कोई शक नहीं.औरत फ्रेजाइल अच्छी लगती है, लेकिन जब औरत ऐसे ही बैठी है तब आप उसे पूछा करोगे न? आपसे वो जेंटली बात कर रही है न? मैं हर महिला को कहूंगी कि अगर मर्द दबाता ही जा रहा है तो वह नार्सिस्ट है. मत रहो.हम दोनों का ऐसा हो गया था कि एक टाइम पर आकर ट्राय किया पर नहीं हुआ.बहुत ज्यादा मर्दानगी और बहुत ज्यादा फेमिनिटी साइड ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था इस रिलेशनशिप में.”
क्या धर्म था ब्रेकअप का कारण?
जब पवित्रा से पूछा गया कि क्या उनके अलग-अलग धर्मों के वजह से उनका रिश्ता टूटा, तो एक्ट्रेस ने इसका साफ जवाब दिया. उन्होंने कहा, “नहीं, मेरा परिवार बहुत सपोर्टिव था. उन्हें ये बात अच्छी तरह से पता थी कि इंडस्ट्री में धर्म और जाति का कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने एजाज से पहले ही साफ कह दिया था कि मैं अपना धर्म नहीं बदलूंगी.” पवित्रा ने यह भी कहा, “अगर कोई अपने धर्म के प्रति वफादार नहीं है, तो वह आपके रिश्ते में कैसे वफादार हो सकता है?”