आखिर क्यों पंजाब में नहीं चलेगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी? SGPC ने बैन की करी मांग
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने विवादास्पद फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की मांग की है. कुछ सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में सिख समुदाय और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बॉम्बे उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि यदि रिव्यू समिति की सिफारिशों के अनुसार फिल्म में कुछ कटौती की जाती हैं, तो फिल्म इमरजेंसी को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.

पंजाब : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की मांग की है. कुछ सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में सिख समुदाय और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. एसजीपीसी (SGPC) के अध्यक्ष धामी ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा, "फिल्म में सिखों को बदनाम करने के साथ ही जरनैल सिंह भिंडरावाले को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. यह सिख विरोधी एजेंडे का हिस्सा है और नफरत फैलाने के इरादे से बनाई गई है. हम इसे पंजाब में रिलीज नहीं होने देंगे."
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बॉम्बे उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि यदि रिव्यू समिति की सिफारिशों के अनुसार फिल्म में कुछ कटौती की जाती हैं, तो फिल्म इमरजेंसी को सर्टिफिकेशन जारी किया जाएगा. फिल्म की रिलीज़ पहले 6 सितंबर को तय की गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेशन में देरी के वजह से इसे अब तक रिलीज़ नहीं किया गया है.
फिल्म की निर्देशक और मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत, जिन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, ने सीबीएफसी पर आरोप लगाया है कि सर्टिफिकेशन में देरी के वजह से फिल्म की रिलीज़ रोकी गई है.
सिख समुदाय का विरोध
एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने सिखों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा, "शिरोमणि अकाली दल और सिख समुदाय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आपातकाल का कड़ा विरोध किया था. पंजाब सरकार को इस फिल्म पर बैन लगाकर राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहिए." उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कंगना रनौत के "सांप्रदायिक" भाषणों पर ध्यान देने और उनकी सांसद सदस्यता रद्द करने की भी मांग की.
धामी ने यह भी कहा कि देश में सिखों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. इसका उदाहरण मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म पंजाब 95 है, जिसे सेंसर बोर्ड ने सैकड़ों कट के बावजूद रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दी है. एसजीपीसी ने 2025 में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है.